
तीसरा टेस्ट: नाथन लियोन ने झटके 8 विकेट, भारत के खिलाफ सबसे सफल स्पिनर बने
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने 8 विकेट झटक लिए।
उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, उमेश यादव, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को आउट किया। उन्होंने 23वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है।
वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं।
टेस्ट आंकड़े
लियोन के टेस्ट आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में लियोन ने भारत के खिलाफ 9वीं बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने अब तक 118 टेस्ट मैच में 31.11 की औसत से 479 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 64.17 का रहा है। लियोन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 8/50 की रही है।
वह एशिया के मैदानों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गैर एशियाई गेंदबाज भी बन चुके हैं।
उन्होंने अब तक एशियाई मैदानों पर कुल 137 विकेट लेकर शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा है।
प्रदर्शन
भारत के खिलाफ लियोन का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ लियोन ने 25 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.66 की औसत से 113 विकेट ले चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 8/50 विकेट रही है। उनकी इकॉनमी 3.09 और स्ट्राइक रेट 63.2 की रही है।
भारत में लियोन ने 10 टेस्ट मैच में 27.32 की औसत से 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। अब उनके 53 विकेट हो गए हैं।
रिकॉर्ड
मुरलीधरन का रिकॉर्ड भी तोड़ा
भारत के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 22 टेस्ट में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए थे।
लियोन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए उनसे आगे निकल गए हैं।
लियोन ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उनके 113 विकेट हो गए हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन के नाम है। उन्होंने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में 139 विकेट लिए हैं।
विकेट
टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिन गेंदबाज थे लियोन
दिसंबर 2022 में लियोन मुरलीधरन के बाद 450 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरे ऑफ स्पिनर बने थे।
इसके बाद अश्विन इस लिस्ट में शामिल हुए। लियोन से ज्यादा टेस्ट में मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), एंडरसन (685), अनिल कुंबले (619), स्टूअर्ड ब्रॉड (576),ग्लेन मैक्ग्राथ (563) और कर्टनी वाल्श (519) ने विकेट लिए हैं।
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। लियोन ने भारत के खिलाफ दूसरी बार 8 विकेट लिया है।
ट्रॉफी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने लियोन
लियोन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 113 विकेट झटके हैं। लियोन ने कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने ट्रॉफी में 111 विकेट लिए थे।
तीसरे स्थान पर अश्विन हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 106 विकेट लिए हैं। चौथे स्थान पर भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह हैं।
उन्होंने इस ट्रॉफी में 95 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 84 विकेट लिए हैं।
अक्षर पटेल
लियोन ने पुजारा को 13वीं बार किया आउट
तीसरे टेस्ट में खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ लियोन का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
उन्होंने पुजार को 13, रोहित को 8, कोहली को 7, अश्विन को 6, रविंद्र जडेजा और उमेश यादव को 5-5, केएस भरत को 3, श्रेयस अय्यर और गिल को 2-2 और सिराज को एक बार आउट किया है।
अक्षर पटेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें लियोन ने अभी तक आउट नहीं किया है।