बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 17,000 रन, शानदार रहे उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ 7वें भारतीय क्रिकेटर बने है। पारी की शुरुआत करने आए रोहित ने पहली पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रोहित ने 438वें मैच में पूरे किए अपने 17,000 रन
रोहित ने 438वें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अपने 17,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के कुल 28वें बल्लेबाज बन गए हैं। वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (34,357), विराट कोहली (25,012), राहुल द्रविड़ (24,064), सौरव गांगुली (18,433) और महेंद्र सिंह धोनी (17,092) के बाद यह आंकड़ा छूने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि रोहित ने टेस्ट करियर में 3,000 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
रोहित का टेस्ट करियर
2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले रोहित ने अब तक भारत के लिए 49 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की 83 पारियों में उन्होंने 45.66 की औसत और 55.94 की स्ट्राइक रेट से 3,379 रन बनाए हैं। 212 के उच्चतम स्कोर के साथ इस फॉर्मेट में उनके नाम 1 दोहरा शतक, 9 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं। रोहित इस फॉर्मेट में 361 चौके और 69 छक्के भी जमा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने 2014 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 20 पारियों में उन्होंने 34.21 की औसत और 51.14 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए हैं। उन्होंने कंगारूओं से खिलाफ 120 के उच्चतम स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में 64 चौके और 15 छक्के भी लगाए हैं।
तीसरे दिन भारत ने पहले सत्र में खोया रोहित का विकेट
शानदार लय में दिखाई दे रहे रोहित इस खास उपलब्धि के बीच लंबी पारी नहीं खेल पाए और 58 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारत ने तीसरे दिन 27 ओवर में 1 विकेट खोकर 93 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 46 और चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पूर्व दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतकों की बदौलत पहली पारी में 480 रन बनाए।