WPL 2023: यूपी वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 8वें मुकाबले में यूपी वारियर्स(UPW) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम 19.2 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में एलिसा हीली (96*) और देविका वैद्य (36) की शानदार पारियों के दम पर यूपी ने आसानी से जीत हासिल कर ली। बैंगलोर WPL में यह लगातार चौथी हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
यूपी ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम एलिसा पेरी 52 की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.2 ओवरों 138 रन बनाने में कामयाब रही। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके। जवाब में 139 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी यूपी की टीम ने 13 ओवर में ही बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। बैंगलोर का कोई भी गेंदबाज मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
एलिसा हीली ने खेली कप्तानी पारी
हीली ने WPL करियर में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में 7 रन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे मैच में 24 रन बनाए थे। अपनी नाबाद 96 रन की पारी के दौरान उन्होने 18 चौके और एक छक्का भी लगाया। हिली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 141 मैच खेल चुकी हैं और 24.40 की औसत से 2,489 रन बनाए हैं।
एलिस पेरी की शानदार पारी नहीं आई काम
पेरी ने बैंगलोर के लिए मैच में शानदार बल्लेबाजी की और WPL करियर का पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 52 रन की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुईं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पेरी ने 139 मैच खेले हैं और 30.70 की औसत से 1,535 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं।
स्मृति मंधाना नहींं खेल पा रही बड़ी पारी
WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना का बल्ला WPL में नहीं चल रहा है। वह आज के मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले मैच में 35 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले में मंधाना मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हुई थी। तीसरे मैच में भी वह कुछ खास नहीं कर पाईं और गुजरात के खिलाफ सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गई थी।
मैच में ये रिकॉर्ड बने
हिली की ओर से खेली गई नाबाद 96 रन की पारी WPL में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले तहलिया मैकग्राथ ने दिल्ली के खिलाफ 90 रन की पारी खेली थी। अभी किसी खिलाड़ी ने इस लीग में शतक नहीं बनाया है। एक्लेस्टोन ने पहली बार WPL में 4 विकेट हासिल किए हैं। वह सायका इशाक (9) के बाद सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।