रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी को दिया 139 रन का लक्ष्य, एलिसा पेरी ने जड़ा अर्धशतक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 8वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वारियर्स(UPW) की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। बैंगलोर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर एलिसा पेरी (52) ने बनाया। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 और दिप्ती शर्मा ने 3 विकेट लिए। आइए बैंगलोर टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
बैंगलोर ने पॉवरप्ले में की धमाकेदार बल्लेबाजी
बैंगलोर ने पॉवरप्ले में धमाकेदार बल्लेबाजी की और 6 ओवर में 54 रन बना दिए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई पेरी ने सोफी डिवाइन के साथ मिलकर यूपी के गेंदबाजों पर खूब प्रहार किया। सोफी 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
स्मृति मंधाना का खराब फॉर्म जारी
WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति का खराब फॉर्म यूपी के खिलाफ भी जारी रहा। वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले मैच में 35 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले में मंधाना मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हुईं। गुजरात जायंट्स के खिलाफ तीसरे मैच में भी वह कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 18 रन ही बना पाईं थी।
एलिसा पेरी ने खेली शानदार पारी
पेरी ने बैंगलोर के लिए मैच में शानदार बल्लेबाजी की और WPL करियर का पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 52 रन की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुईं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पेरी ने 139 मैच खेले हैं और 30.70 की औसत से 1,535 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ऐसी रही यूपी की गेंदबाजी
यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 34 रन दिए। एक्लेस्टोन ने 3.3 ओवर में 13 रन दिए और 4 विकेट झटके। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहीं। दिप्ती ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर 3 विकेट झटके। अंजलि सरवानी को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 3 ओवर में 27 रन खर्च कर दिए।