एशिया कप में भी नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, विश्व कप में दिखाई दे सकता है जलवा
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का इंतजार वनडे विश्व कप 2023 तक लंबा खींच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह की न्यूजीलैंड में सफल सर्जरी हो गई है। प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन ने उनकी सर्जरी की है। वह पहले जेम्स पैटिनसन और जोफ्रा आर्चर ओर जेसन बेहरेनडॉर्फ जैसे क्रिकेटरों का इलाज कर चुके हैं। आइए बुमराह की वापसी से जुड़ी अहम बातें जानते हैं।
पिछले साल एशिया कप और टी-20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे बुमराह
बुमराह पिछले एक साल से भी अधिक समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। चोट के चलते ही उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए ICC टी-20 विश्व कप 2022 जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों से भी बाहर होना पड़ा था। उन्होंने पिछले साल सितंबर के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। बुमराह ने इस साल की वापसी का प्रयास किया, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।
24 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे बुमराह
बुमराह की चोट को देखते हुए डॉक्टर्स द्वारा उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI सूत्रों ने कहा कि बुमराह लगभग 24 हफ्तों (करीब 6 महीने) तक खेल से दूर रहेंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण और एशिया कप 2023 में भी नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा बुमराह जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे। (अगर भारत क्वालीफाई करता है तो)
बोर्ड की ओर से नहीं आया आधिकारिक बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक बुमराह को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि रिकवरी में अधिकतम 24 सप्ताह लगेंगे। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि यह पेसर अगस्त तक नेट्स पर गेंदबाजी करने में सक्षम हो जाएगा। उनके लिए सितंबर में होने वाले एशिया कप में तो खेलना संभव नहीं होगा। उम्मीद है कि बुमराह अब सीधे भारत में अक्टूबर-नवंबर में प्रतावित वनडे विश्व कप में दिखाई देंगे।
इन अहम टूर्नामेंटों से बाहर रहेंगे बुमराह
बुमराह को रिकवरी में लंबा वक्त लगेगा। जिसके चलते वह अहम टूर्नामेंट और सीरीजों से बाहर रहेंगे। जिनमें IPL 2023 (मार्च-जून), WTC फाइनल 2023 (जून), भारत का वेस्टइंडीज दौरा (जुलाई-अगस्त 2023), एशिया कप (सितंबर 2023), ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (सितंबर 2023) शामिल हैं।
बुमराह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
29 साल के बुमराह भारत के लिए एक अमूल्य धरोहर की तरह हैं उनका टीम में होना ही विपक्षियों के लिए खौफ पैदा कर देता है। उन्होंने 30 टेस्ट में 21.99 की औसत और 2.69 की इकॉनमी से 128 विकेट लिए हैं। 72 वनडे मैचों में उन्होंने 24.31 की औसत और 4.64 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं। 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 20.23 की औसत और 6.62 की इकॉनमी से 70 विकेट लिए हैं।