LOADING...
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, तीसरा टेस्ट: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 197 रन, हासिल की बढ़त 
उमेश यादव ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, तीसरा टेस्ट: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 197 रन, हासिल की बढ़त 

Mar 02, 2023
11:46 am

क्या है खबर?

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मेहमान टीम ने पहली पारी के आधार पर 88 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए हैं। भारत से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पारी पर एक नजर डालते हैं।

ख्वाजा 

ख्वाजा ने लगाया अर्धशतक 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने आए उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने भारत के स्पिन गेंदबाजों के सामने टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए थे। इससे पहले दिल्ली में खेले गए पिछले टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने अर्धशतक (81) लगाया था।

उमेश 

ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन के अंतराल में गंवाए 6 विकेट, उमेश की घातक गेंदबाजी 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 186 के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया था और इसके बाद उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के चलते कंगारू टीम 197 पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया से आखिरी 6 विकेट महज 11 रन के अंतराल पर गिर गए। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम को जल्द समेटने में उमेश की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपने 5 ओवर में 12 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

जडेजा 

जडेजा ने शानदार फॉर्म जारी रखा 

जडेजा ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा है। उन्होंने 32 ओवर में 78 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के रूप में अहम विकेट चटकाए। जडेजा ने सीरीज के पहले टेस्ट में कुल 7 विकेट (5/47 और 2/34) लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने इकलौती पारी में 70 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 10 विकेट (3/68 और 7/42) चटकाए थे।

Advertisement

अश्विन 

कपिल देव से आगे निकले अश्विन 

रविचंद्रन अश्विन ने 20.3 ओवरों में 44 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी और नाथन लियोन को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय विकेटों के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 688 विकेट हो गए हैं। वह अब अनिल कुंबले (953) और हरभजन सिंह (707) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

Advertisement