LOADING...
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविंद्र जडेजा ने 5वीं बार किया मार्नस लाबुशेन का शिकार, बनाया ये रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा ने किया एक और कमाल (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविंद्र जडेजा ने 5वीं बार किया मार्नस लाबुशेन का शिकार, बनाया ये रिकॉर्ड

Mar 01, 2023
04:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन को 31 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। इस सीरीज में पांच पारियों में यह चौथा मौका है जब जडेजा ने लाबुशेन का विकेट चटकाया है। कुल मिलाकर वह 5 बार लाबुशेन को आउट कर चुके हैं। वह टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार लाबुशेन को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

आंकड़े

जडेजा के खिलाफ ऐसे हैं लाबुशेन के आंकड़े

जडेजा के खिलाफ लाबुशेन ने 175 गेंदों में 76 रन बनाए हैं जिसमें से 138 गेंदें डॉट रही हैं। लाबुशेन का बल्लेबाजी औसत 15.2 और स्ट्राइक-रेट 43.4 का रहा है। वर्तमान सीरीज में लाबुशेन ने जडेजा के खिलाफ 125 गेंदों में केवल 46 रन बनाए हैं। शाहीन अफरीदी ने भी लाबुशेन को टेस्ट में 5 बार आउट किया है। शाहीन के खिलाफ लाबुशेन का बल्लेबाजी औसत 17 का रहा है।