बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, खराब रही भारत की बल्लेबाजी
क्या है खबर?
इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम को पहली पारी में 109 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं।
पहली पारी के आधार पर फिलहाल कंगारू टीम ने 47 रन की बढ़त बना ली है। क्रीज पर कैमरून ग्रीन (6*) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (7*) मौजूद है।
आज के खेल पर नजर डालते हैं।
भारतीय बल्लेबाजी
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (22) बड़ी पारी नहीं खेल सके।
अगले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर (0), रविंद्र जडेजा (4) और श्रीकर भारत (17) भी सस्ते में सिमट गए।
भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया से मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए।
गेंदबाजी
घातक रही मैथ्यू कुह्नमैन की गेंदबाजी
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे कुह्नमैन ने 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 16 रन देकर 5 विकेट लिए।
कुह्नमैन ने रोहित और गिल के विकेट लेकर भारत की सलामी जोड़ी को अच्छा स्कोर नहीं बनाने दिया। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव के विकेट अपने नाम किए।
इस बीच वह उन्होंने दो मेडेन ओवर भी किए। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
ख्वाजा
ख्वाजा ने जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड के जल्दी आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा ने एक छोर संभाला। उन्होंने 102 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 147 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। वह जडेजा की गेंद पर आउट हुए। भारत में यह उनका दूसरा टेस्ट अर्धशतक है।
इससे पहले दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 81 रन बनाए थे।
जडेजा
जडेजा ने लिए चारों विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खो दिए हैं और ये सभी विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए हैं। उन्होंने आज 24 ओवर गेंदबाजी करते हुए 63 रन दिए।
इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह 5,000 से ज्यादा टेस्ट रन के साथ-साथ 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले कपिल देव ये कारनामा कर चुके हैं।