भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर, शतक से चूके
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन अपने छठे टेस्ट शतक से चूक गए। वे 163 गेंद में 90 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज हेड के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह 13वां अर्धशतक रहा। भारतीय टीम के खिलाफ यह उनका टेस्ट में तीसरा अर्धशतक और सबसे बड़ा स्कोर हो गया है।
ऐसी रही हेड की पारी और साझेदारी
इस पारी में हेड ने काफी समय तक विकेट पर मजबूती से टिकते हुए एक छोर को दृढ़ता से संभालकर रखा। इस पारी में 55.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 163 गेंदों में 90 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी जमाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड दूसरे विकेट के लिए स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के साथ 291 गेंदों में 139 रनों की साझेदारी निभाई।
ऐसा रहा है हेड का टेस्ट करियर
साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले हेड ने अब तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 36 टेस्ट मैच खेले हैं। 57 पारियों में उन्होंने अब तक 45.40 की बल्लेबाजी औसत और 61.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,361 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 175 रनों का है और 5 शतकों के अलावा वह अब तक 13 अर्धशतक जमा चुके हैं।
भारत के खिलाफ कैसे हैं हेड का आंकड़े?
29 साल के हेड का भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। 2018 से लेकर अब तक उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेले हैं। 16 पारियों में उन्होंने अब तक 2 बार नाबाद रहते हुए 35.60 की बल्लेबाजी औसत और 50.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 534 रन बना चुके हैं। भारत के खिलाफ इस कंगारू बल्लेबाज ने अब तक 3 अर्धशतक जमाए हैं।
ड्रॉ की ओर से अहमदाबाद टेस्ट
अहमदाबाद टेस्ट मैच का ड्रॉ होना लगभग तय नजर आ रहा है। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। लाबुशेन 56 और कप्तान स्टीव स्मिथ 0 के स्कोर पर उनका साथ दे रहे हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया अब तक 67 रनों की बढ़त ले चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाए थे।