भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे: चेपक स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है इसलिए दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाना चाहेंगी। कुल मिलाकर एक रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। वैसे चेपक स्टेडियम भारत के लिए कई मायनों में खास रहा है। आइए इस मैदान पर भारत के प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
चेपक पर कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेपक स्टेडियम में 14 वनडे मैच खेले हैं और जिसमें से 7 मैच जीते हैं। टीम ने 5 मुकाबले गंवाए हैं, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। भारत ने यहां अपना आखिरी वनडे मैच 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ गंवाया था। तब मेहमान टीम ने भारत को 8 विकेट से रौंद दिया था। चेपक पर भारत ने पिछले 5 वनडे में से 3 में जीत हासिल की है।
चेपक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की टीमें चेपक स्टेडिमय में पहली बार 1987 में आमने-सामने हुई थी। दिलचस्प बात ये है कि वह इस स्टेडिमय में खेला गया पहला वनडे मैच भी था। ज्योफ मार्श के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में भारत को 1 रन से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच यहां 2017 में दूसरी भिड़ंत हुई थी जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया था।
चेपक स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
चेपक स्टेडियम पर अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 230 है जबकि दूसरी पारी का कुल औसत स्कोर 210 ही है। 2007 में एशिया इलेवन ने अफ्रीका इलेवन के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 337/7 का उच्चतम स्कोर दर्ज किया था। 2011 के वनडे विश्व कप में केन्या टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 रन (न्यूनतम स्कोर) पर सिमट गई थी।
कैसा रहा है पिच का मिजाज?
चेपक की पिच आम तौर पर नीची और धीमी होती है, इसका मतलब ये हुआ कि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अपनी तकनीक पर भरोसा करना होगा और धैर्य बनाए रखना होगा। यहां स्पिनरों का पलड़ा अक्सर भारी रहता है क्योंकि यहां की विकेट पूरी तरह से स्पिन के अनुकूल है। चेपक पर हमेशा बल्ले और गेंद के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिलता है। जो टीम पिच को समझकर गंभीरता से खेलेगी, बाजी मारेगी।
रनों के मामले में विराट कोहली सबसे आगे
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने यहां 7 मैच खेले हैं। यहां उन्होंने 40.42 की बल्लेबाजी औसत से 283 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 2 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी लगाया है। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर 3 वनडे मैचों में 7 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लने वाले गेंदबाज हैं। सक्रीय गेंदबाजों में इस मैदान पर भुवनेश्वर कुमार के नाम 6 और रविचंद्रन अश्विन के नाम 5 विकेट दर्ज हैं।
चेपक स्टेडियम के खास आंकड़ों पर एक नजर
चेपक में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर पाकिस्तान के सईद अनवर (194 रन, 1997) के नाम दर्ज है। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वेस्टइंडीज के रवि रामपॉल (5/51, 2011) का रहा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज (291/2) के नाम दर्ज है। उसने 2019 में भारत (287/8) को 8 विकेट से हराया था। यहां सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए) का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और विनोद कांबली (134 रन, बनाम पाकिस्तान, 1997) के नाम दर्ज है।