श्रेयस अय्यर की चोट भारतीय टीम और IPL में KKR के अभियान को कैसे करेगी प्रभावित?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अहमदाबाद टेस्ट के दौरान उन्होंने कमर दर्द की शिकायत की थी और बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। उनकी गैरमौजूदगी से भारतीय टीम को होने वाले नुकसान को जानते हैं।
अय्यर ने खुद को वनडे टीम में किया है स्थापित
अय्यर वनडे प्रारूप में भारत से निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने दिग्गजों से भरे हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम के बीच खुद की वनडे टीम में जगह बनाई है। वह श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ जनवरी में खेली गई वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखे थे, जिसमें उनके स्कोर क्रमशः 28, 28 और 38 रहे थे। अगर वह फिट होते तो निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते।
2022 में भारत से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे अय्यर
अय्यर पिछले साल में भारत की वनडे टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 2022 में 17 वनडे मैचों में 55.69 की औसत और 91.52 की स्ट्राइक रेट से 724 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी अपने नाम किए थे। इस साल वह सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेल सके हैं। वह पीठ की चोट के कारण ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
अय्यर की गैरमौजूदगी में ये होंगे विकल्प
अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव और रजत पाटीदार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी छाप छोड़ चुके सूर्यकुमार अब तक वनडे में कुछ खास कमाल नहीं किया है। उन्होंने अब तक 20 वनडे में 28.86 की औसत से 433 रन बना लिए हैं। वहीं पाटीदार ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण नहीं किया है। वह 51 लिस्ट-A मैचों में 1,648 रन बना चुके हैं।
बेहतरीन चल रहा है अय्यर का वनडे करियर
श्रीलंका के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने वाले अय्यर ने 42 वनडे में 46.60 की औसत और 96.50 की स्ट्राइक रेट से 1,631 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। भारतीय जमीं पर खेलते हुए उन्होंने 51.28 की औसत के साथ 718 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने विदेशों में (विपक्षी के घर पर) में 43.47 की औसत के साथ 913 रन बनाए हैं।
IPL के मैचों से भी बाहर हो सकते हैं अय्यर
अय्यर की पीठ की चोट काफी गंभीर है। ऐसी संभावना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कुछ मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अगर वह IPL में नहीं खेल पाते हैं या कुछ मैच में ही शामिल हो पाते हैं, तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह बड़ा झटका होने वाला है। वह लीग में कोलकाता की कप्तानी करते हैं। पिछले सीजन में उनके नेतृत्व में खेलते हुए KKR की टीम सातवें स्थान पर रही थी।
IPL में कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन?
IPL 2022 में KKR से उन्होंने 14 मैचों में 30.85 की औसत और 134.56 की स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए थे। उनके IPL करियर की बात करें उन्होंने अब तक 101 मैचों में 31.55 की औसत से 2,776 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है। अपने IPL करियर में अय्यर ने अब तक कोई शतक नहीं लगाया है। हालांकि, वह 19 अर्धशतक लगा चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें