
अहमदाबाद टेस्ट: 186 रनों की पारी के दौरान बीमार थे कोहली, अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली है। 364 गेंदों की इस मैराथन पारी के दौरान कोहली पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे।
इस बात का खुलासा उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने किया है।
अनुष्का ने कोहली के शतक लगाने के बाद की वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते हुए लिखा, 'बीमारी के बीच भी इतना अच्छा खेले। हमेशा मुझे प्रेरित करते हो।'
बल्लेबाजी
कोहली ने बनाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 59 रन बनाने वाले कोहली ने चौथे दिन डटकर बल्लेबाजी की और 1,205 दिनों के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट में अपना शतक पूरा किया।
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण कोहली के पास साथी नहीं बचे थे और इसी कारण बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया। कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर हो गया है।
ट्विटर पोस्ट
अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर दी जानकारी
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में बेहतरीन 186 रनों की पारी खेली। इस दौरान वे बीमार थे, जिसके बारे में उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया है।
— NewsBytes हिन्दी (@NewsbytesHindi) March 12, 2023
📸: Anushka Sharma/Instagram#ViratKohli #AnushkaSharma #INDvsAUS4thTEST pic.twitter.com/rGzEer7urU