भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
भारतीय क्रिकेट टीम 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इसके मैच मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते पहला वनडे नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, वहीं पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाल सकते हैं। आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड और बड़े रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों एक-दूसरे खिलाफ वनडे क्रिकेट में आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 53 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 64 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 29 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्टिव बल्लेबाजों में रोहित ने वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 40 मैच में 61.33 की औसत और 93.87 की स्ट्राइक रेट से 2,208 रन बनाए हैं। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक्टिव बल्लेबाजों में स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 21 मैच में 62.38 की औसत और 105.05 की स्ट्राइक रेट से 1,123 रन बनाए हैं।
एक वनडे सीरीज में रोहित ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
रोहित दोनों टीमों के बीच खेली गई एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2013-14 में भारत में खेली गई 6 मैचों की वनडे सीरीज में 491 रन बनाए थे।
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
एक्टिव भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 19 मैच में 6.13 की इकॉनमी से 29 विकेट झटके हैं। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ एडम जैम्पा सबसे सफल एक्टिव गेंदबाज हैं। उन्होंने 16 मैच में 5.64 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं। दोनों टीमों के बीच एक वनडे सीरीज (5 मैच सीरीज, 2018-19) में सबसे ज्यादा विकेट कमिंस (14 विकेट) ने लिए हैं।
भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली (12,809) ने वनडे क्रिकेट में 13,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बनने के करीब हैं। रोहित वनडे में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 18 रन दूर हैं। वह अब तक 241 मैचों में 9,782 रन बना चुके हैं। रविंद्र जडेजा (2,247) वनडे में 2,500 रनों का आंकड़ा छूने से 53 रन पीछे हैं। युजवेंद्र चहल (121) विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (121) और रवि शास्त्री (129) को पीछे छोड़ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
स्मिथ (4,917) वनडे क्रिकेट में 5,000 रनों का आंकड़ा छूने के बेहद करीब हैं। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। ट्रेविस हेड (1,823) वनडे क्रिकेट में मैथ्यू वेड (1,867) और किम ह्यूज (1,968) को पीछे छोड़ते हुए 2,000 रन पूरे कर सकते हैं। जैम्पा (127) पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (133) को पीछे छोड़ सकते हैं। ऐसा करते ही वह इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के 13वें सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।