भारतीय क्रिकेट टीम WTC फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी
क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है और परिणामस्वरूप भारत खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाला दूसरा देश बन गया है। लगातार दूसरे चक्र में भारतीय टीम ने WTC फाइनल में प्रवेश किया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह रोचक रहा पहला टेस्ट
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस (87) और दिमुथ करुणारत्ने (50) के अर्धशतक की मदद से 355 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (102) के शतक की बदौलत 373 रन बनाए। श्रीलंका से दूसरी पारी में एंजेलो मैथ्यूज के शतक (115) लगाया और मेहमान टीम ने 302 का स्कोर बनाकर जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (121*) और मिचेल (81) की पारियों से लक्ष्य हासिल किया।
7 जून से खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
WTC के दूसरे चक्र का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की चुनौती रहने वाली है। बता दें, पहले चक्र के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। केन विलियमसन की अगुवाई में कीवी टीम ने 8 विकेट से मैच जीता था। उस मैच में काइल जैमिसन को 'प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
चौथे स्थान पर मौजूद है श्रीलंका
WTC की अंक तालिका में इस समय श्रीलंका 48.48 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। उन्होंने 11 में से अपने 5 टेस्ट जीते हैं और इतने ही हारे हैं। इसके अलावा 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। श्रीलंका को इस चक्र में अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 17 मार्च से खेलना है। वहीं अंक तालिका में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका (55.56) बनी हुई है।
ऐसी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की स्थिति
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथा और आखिरी टेस्ट खेल रही हैं। अब इस टेस्ट के परिणाम का WTC की अंक तालिका में कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। उनके फिलहाल 68.52 प्रतिशत अंक (जीत- 11) है। दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय टीम (जीत- 10) के 60.29 प्रतिशत अंक हैं।
पहले भी ICC टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी कर चुका है ओवल
ICC पहले ही तय कर चुका है कि WTC 2021-23 फाइनल ओवल में होना है। इस स्थल पर पहले 2004 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं।