20 साल बाद ICC टूर्नामेंट के फाइनल में होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत
भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। 20 साल के बाद ICC के किसी बड़े इवेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। आखिरी बार 2003 वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था। बता दें, टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है।
दोनों संस्करण के फाइनल में जाने वाली पहली टीम भारत
भारत टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों संस्करण के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बनी है। पहले संस्करण के फाइनल में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार न्यूजीलैंड की जीत ने उनकी फाइनल में जगह पक्की की है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की कगार पर है, लेकिन उन्हें श्रीलंका के एक मैच हारने की उम्मीद करनी थी जो हो चुका है।