Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: शाई होप ने बतौर कप्तान लगाया अपना पहला शतक
शाई होप ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/@windiescricket)

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: शाई होप ने बतौर कप्तान लगाया अपना पहला शतक

Mar 18, 2023
08:13 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ ईस्ट लंदन में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान शाई होप ने शानदार शतक (128*) लगाया है। अपने वनडे करियर के 14वें शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 104 गेंदों का सहारा लिया। यह कप्तान के तौर पर उनका पहला शतक है। उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 335/8 का स्कोर बनाया है। उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही होप की पारी 

पहले बल्लेबाजी करते हुए जब वेस्टइंडीज ने 71 के स्कोर पर अपना दूसरी विकेट खोया, तब होप बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 81 गेंदों में 86 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने रोवमन पॉवेल के साथ 83 गेंदों में 80 रन की साझेदारी की। उन्होंने 115 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत नाबाद 128 रन बनाए।

वनडे करियर 

कैसा रहा है होप का वनडे करियर?

होप ने 2016 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 105 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 50 की औसत से 4,436 रन बना लिए हैं। वह वनडे में वेस्टइंडीज से 11वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस प्रारूप में कैरेबियाई टीम से चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा शतक क्रिस गेल (25), ब्रायन लारा (19) और डेसमंड हेंस (17) ने लगाए हैं।

आंकड़े 

विदेशों में खेलते हुए पूरे किए अपने 2,000 रन 

अपनी पारी के दौरान होप ने घर से दूर (अवे मैचों में) खेलते हुए अपने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ये रन 60 से ऊपर की बेहतरीन औसत से पूरे किए हैं। वह घर पर खेलते हुए 45 मैचों में 34.80 की औसत से 1,392 रन बना चुके हैं। तटस्थ स्थानों पर उन्होंने 22 वनडे मैच खेल लिए हैं, जिसमें 58.29 की औसत से 991 रन अपने नाम किए हैं।

लेखा-जोखा 

होप के शतक से वेस्टइंडीज ने बनाया बड़ा स्कोर 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद होप के शतक की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 335 रन बनाए हैं। उनके अलावा पॉवेल (46) और पूरन (39) ने भी उपयोगी योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 10 ओवरों में 57 रन देते हुए 3 विकेट लिए। तबरेज शम्सी और ब्योर्न फोर्टुइन के खाते में 2-2 विकेट आए।