WPL 2023: मुंबई इंडियंस की लीग में पहली हार, यूपी वारियर्स ने 5 विकेट से हराया
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 15वें मुकाबले में शनिवार को यूपी वारियर्स (UPW) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 से हरा दिया।
अब तक शानदार लय में चल रही मुंबई की यह 6 मैचों में पहली हार है।
वहीं दूसरी ओर यूपी की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है। अंकों के आधार पर यूपी टीम (12) अब मुंबई के बराबर आ गई है।
आइए मैच में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
यूपी ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए। टीम की ओर से हेली मैथ्यूज (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
128 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी मुंबई टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 129 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
टीम की ओर से ग्रेस हैरिस ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। यूपी की ओर से अमेलिया केर (2/22) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
रिपोर्ट
यूपी ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
यूपी की शुरुआत बेहद खराब और उसने दूसरे ओवर में 1 के स्कोर पर ही देविका वैद्य (1) के रूप में पहला विकेट खो दिया।
इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। कप्तान एलिसा हीली (8) और किरण नवगिरे (12) भी जल्दी आउट हो गईं।
इस बीच ताहलिया मैकग्राथ ने 25 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी खेली। चौथे विकेट के लिए उन्होंने हैरिस (39) के साथ 44 रन जोड़े।
रिपोर्ट
ऐसी रही मुंबई की बल्लेबाजी, नियमित अंतराल में गंवाए विकेट
मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई।
इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। यास्तिका (7), नेट साइवर ब्रंट (5), अमेलिया केर (3), अमनजोत कौर (5) और हुमाएगा काजी (4) जल्दी आउट हो गई।
इस बीच इस्सी वोंग ने 19 गेंदों में तेजी से 32 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए।
रिपोर्ट
मैथ्यूज-हरमनप्रीत का कमाल, पार किया 200 रनों का आंकड़ा
हरमनप्रीत इस मुकाबले में बड़ी पारी तो नहीं खेल पाई लेकिन उन्होंने लीग में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
हरमनप्रीत के 6 ही मैचों में 102.50 की औसत और 169.42 की स्ट्राइक रेट से 205 रन हो गए हैं।
उनकी साथी खिलाड़ी मैथ्यूज के भी 6 मैचों में 40.60 की औसत से 205 रन हो गए हैं।
लीग में अब तक सबसे अधिक रन दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान मेग लैनिंग (239) ने बनाए हैं।
रिपोर्ट
एक्लेस्टोन ने किया लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 3.80 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए मात्र 15 रन खर्च करते 3 विकेट हासिल किए।
इसके साथ ही एक्लेस्टोन लीग में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजी भी बन गईं। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 6.12 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट हो गए हैं।
मुंबई की साइका इशाक ने 6 मैचों में 8.58 की औसत और 5.66 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।