भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टेस्ट से हुए बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें श्रेयस अय्यर आगे हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वह पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। ANI के मुताबिक, अय्यर चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं अय्यर
BCCI ने बीते रविवार को अपडेट देते हुए कहा था, "तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अय्यर ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था और वह BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।" इससे पहले अय्यर मैदान में फील्डिंग करते हुए नजर आए थे। उन्होंने 1 ओवर गेंदबाजी भी की थी, जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 2 रन दिए थे।
खराब रहा था अय्यर का प्रदर्शन
अय्यर के लिए मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खराब रही थी। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 4 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह 12 रन ही बना सके थे। इसके बाद इंदौर टेस्ट में उनके स्कोर क्रमशः 0 और 26 रहे थे। इसके बाद इस समय जारी अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे।
क्या वनडे सीरीज में खेल सकेंगे अय्यर?
टेस्ट सीरीज के बाद 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है, जिसमें अय्यर को पहली ही टीम में चुना जा चुका है। अब पीठ की समस्या के चलते उनके आगामी सीरीज में हिस्सा लेने को लेकर संशय की स्थिति नजर आ रही है। BCCI से ओर से भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। बता दें, 42 वनडे खेल चुके अय्यर पिछले महीने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।
ड्रॉ की ओर अग्रसर अहमदाबाद टेस्ट
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा चौथा टेस्ट ड्रॉ होता हुआ नजर आ रहा है। मैच के पांचवे दिन के पहले सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम फिलहाल 58 रन से पीछे चल रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए थे।