विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबलों में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारत के खिलाड़ी 17 मार्च से वनडे सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने शतकों का सूखा खत्म किया है। ऐसे में वनडे सीरीज में भी उनसे काफी उम्मीदें होगी। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है कोहली का वनडे करियर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोहली ने 271 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 57.69 की शानदार औसत से 12,809 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 93.77 का रहा है। कोहली ने अपने वनडे करियर में 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है। वह 40 बार वनडे क्रिकेट में नॉटआउट रहे हैं। कोहली वनडे में 1,204 चौके और 137 छक्के भी लगा चुके हैं।
भारत में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
भारतीय सरजमीं पर कोहली ने 107 वनडे मैच खेले हैं और 58.87 की औसत से 5,358 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166 रन नाबाद है। उन्होंने भारत में 21 शतक और 25 अर्धशतक के साथ 514 चौके और 67 छक्के लगाए हैं। वह 8 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं। कोहली का भारत में स्ट्राइक रेट 98.16 का रहा है। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपना पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कोहली ने 43 मैच खेले हैं और 54.81 की औसत से 2,083 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके 8 शतक और 10 अर्धशतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन रहा है। दिल्ली के इस खिलाड़ी ने 96.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 185 चौके और 23 छक्के लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोहली वनडे में 2,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने वनडे में मिचेल स्टार्क के खिलाफ 92 गेंदों में 93 रन बनाए हैं। उन्होंने सीन एबॉट के खिलाफ 9 गेंद में 9 रन बनाए हैं। इस सीरीज में एडम जैम्पा भी ऑस्ट्रेलिया टीम में हैं। कोहली ने जैम्पा के खिलाफ 193 गेंदों में 214 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 5 बार उनका शिकार भी बने हैं। कोहली ने मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ 104 गेंदों में 107 रन बनाए हैं और 2 बार आउट हुए हैं।
कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
कोहली (12,809) वनडे में 13,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बनने के करीब हैं। भारत के लिए उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया है। उन्होंने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं। इसी तरह कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2,083 रन बना चुके हैं। ऐसे में इस सीरीज में उनके पास कप्तान रोहित शर्मा 2,208 से आगे निकले का मौका रहेगा, लेकिन उन्हें दमदार प्रदर्शन करना होगा।