WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को दिया 189 रन का लक्ष्य
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 16वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) की टीमें आमने-सामने हैं।
गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए।
टीम की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। दूसरी तरफ बैंगलोर की ओर से श्रेयांका पाटिल 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
आइए गुजरात टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पावरप्ले में ऐसा रहा गुजरात का प्रदर्शन
बैंगलोर के खिलाफ गुजरात ने पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत करते हुए अच्छे रन बनाए। शुरुआती 6 ओवर में गुजरात ने 45 रन बटोरे।
इस दौरान टीम को सोफिया डंकले (16) के रूप में एक विकेट भी खोना पड़ा। उन्हें अनुभवी सोफी डिवाइन ने बोल्ड आउट कर चलता किया।
सलामी बल्लेबाज वोल्वार्ड्ट और एस मेघना ने पावरप्ले के दौरान आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विरोधियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया।
रिपोर्ट
ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी
गुजरात की ओर से वोल्वार्ड्ट और मेघना (31) ने दूसरे विकेट के लिए 55 रनों में 63 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी।
इसके बाद वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में 52 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूती दी।
गार्डनर ने 157.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में 41 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया।
रिपोर्ट
वोल्वार्ड्ट का लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वोल्वार्ड्ट ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पूर्व उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 57 रन बनाए थे।
शनिवार को उन्होंने 161.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 68 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
23 साल की इस युवा खिलाड़ी WPL 2023 के तीन मैचों में 42.00 की बल्लेबाजी औसत से 126 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
विकेट के लिए तरसते रहे बैंगलोर के गेंदबाज
गुजरात के बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने बैंगलोर के गेंदबाज पूरी तरह से दबाव में नजर आए। बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर शॉट खेलते हुए विरोधी खेमे में लगातार खलबली मचाकर रखी।
श्रेयांका ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.50 की रही। अन्य गेंदबाजों में डिवाइन और आशा शोभना 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहीं। स्टार एलिस पेरी ने 3 ओवर में 25 रन लुटाए और खाली हाथ रहीं।