भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे क्रिकेट में वानखेड़े स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाच 17 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है, ऐसे में ये सीरीज उसकी तैयारियों के लिए काफी अहम है। पहले वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे और उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे।
आइए इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम में भारत के आंकड़े कैसे हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1987 में खेला था। टीम ने अपना आखिरी मैच यहां 2020 में खेला था।
अब तक भारत इस मैदान पर 19 वनडे मुकाबले खेल चुकी है। 10 मैच में टीम को जीत मिली है और 9 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
भारत यहां जिन मुकाबलों में खेला है उनमे सर्वश्रेष्ठ स्कोर 299 रन और सबसे कम स्कोर 165 रन रहा है।
आंकड़े
कैसा रहा है वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया ने यहां 1996 में अपना पहला वनडे खेला था।
उन्होंने यहां 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। उन्हें सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 255 रन और सबसे कम स्कोर 209 रन रहा है।
इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 3 मैच में 59.66 की औसत से 179 रन बनाए थे।
रन
भारतीय बल्लेबाजों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
तेंदुलकर ने वनडे में इस मैदान पर 11 मैच खेलकर 41.36 की औसत से 455 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 8 मैच में 50.33 की औसत से 302 रन बनाए हैं।
तीसरे स्थान पर काबिज विराट कोहली ने यहां 5 मैच में 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं।
इसी तरह कप्तान रोहित शर्मा ने यहां 3 मैच खेले हैं और वह 20 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 46 रन ही बना सके हैं।
विकेट
भारतीय गेंदबाजों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
वनडे में इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट वेंकटेश प्रसाद ने लिए हैं। उन्होंने 6 मैच मेें 14.86 की औसत से 15 विकेट झटके हैं।
दूसरे नंबर पर मौजूद अनिल कुंबले ने 8 मैच में 26.08 की औसत से 12 विकेट और तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह ने 7 मैच में 28.80 की औसत से 10 विकेट लिए हैं।
वर्तमान खिलाड़ियों में कुलदीप यादव यहां दो मैच खेलकर केवल 1 विकेट ले पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
वानखेड़े में कैसा रहा है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वानखेड़े पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन डेविड वार्नर का रहा है।
उन्होंने यहां खेले एकमात्र मैच में 112 गेंदों में 128 रनों की शतकीय पारी खेली है। इसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे। आरोन फिंच ने यहां एक मैच में 135 गेंदों पर 126 रनों की शतकीय पारी खेली है।
गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने यहां एक मैच में 53 रन देकर 3 और एडम जैम्पा ने 53 रन देकर 1 विकेट लिया है।