Page Loader
ओलंपिक इतिहास में इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग देशों की ओर से जीते हैं स्वर्ण पदक
ओलंपिक इतिहास में इन खिलाड़ियों ने 2 देशों से जीते हैं पदक

ओलंपिक इतिहास में इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग देशों की ओर से जीते हैं स्वर्ण पदक

Jul 19, 2024
03:48 pm

क्या है खबर?

पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है। इसमें 208 देशों के 10,714 एथलीट और खिलाड़ी कुल 5,084 पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। हर खिलाड़ी का सपना होगा कि वह अपने देश के लिए पदक जीते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक इतिहास में 2 खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि 2 देशों की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। ऐसे में आइए उनके बारे में जानते हैं।

पदक

डेनियल कैरोल ने ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के लिए जीते थे स्वर्ण पदक

ओलंपिक में 2 देशों के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया निवासी डेनियल कैरोल थे। वह ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय रग्बी यूनियन के खिलाड़ी थी। उन्होंने 1908 के लंदन ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के लिए रग्बी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके बाद वह अमेरिका में चले गए। ऐसे में उन्होंने साल 1920 में बेल्जियम के एंटवर्प में आयोजित किए गए ओलंपिक में अमेरिका के लिए रग्बी में ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

पदक

काखी काखियाश्विली ने जॉर्जिया और ग्रीक के लिए जीते पदक

जॉर्जिया में जन्मे काखी काखियाश्विली ने पुरुषों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में ओलंपिक खेलों में लगातार 3 स्वर्ण पदक जीतने वाले 5 भारोत्तोलकों में से एक हैं। उन्होंने अपना पहला स्वर्ण पदक 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में अंडर-90 किलोग्राम में यूनिफाइड टीम के हिस्से के रूप में जीता था। इसके बाद उन्होंने ग्रीक की नागरिकता हासिल कर 1996 के अटलांटा और 2000 के सिडनी ओलंपिक में भी क्रमश: अंडर-99 और अंडर-94 किलोग्राम श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता था।