निज्जर हत्या मामला: ऑस्ट्रेलिया ने कनाडा के आरोपों को चिंताजनक बताया, भारत के सामने उठाया मुद्दा
कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में भारतीय अधिकारियों की भूमिका के आरोपों को ऑस्ट्रेलिया ने चिंताजनक बताया है। ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ क्वाड देशों का सदस्य है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने मीडिया से कहा, "ये रिपोर्ट्स हैं और जांच अभी भी चल रही है। हालांकि, जाहिर तौर पर ये संबंधित रिपोर्ट्स हैं और हम घटनाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इन मुद्दों को भारतीय समकक्षों के साथ उठाया है।"
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने और क्या कहा?
पेनी वोंग ने जापान के साथ मुद्दे को उठाने के सवाल पर कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकतीं कि क्या उठाया गया है और क्या उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का प्रमुख सिद्धांत यह है कि सभी देशों की संप्रभुता और कानून के शासन का सम्मान किया जाना चाहिए। वोंग ने कहा कि हम साझेदारों के साथ इन घटनाक्रमों पर करीब से नजर रहे हैं। उन्होंने मामले पर विस्तार से बात करने इनकार कर दिया।
क्या है मामला?
19 जून को खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर को भारत ने आतंकवादी घोषित किया था और वह भारत विरोधी हिंसक घटनाओं में शामिल था। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का दावा है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत के एजेंट हो सकते हैं और भारतीय एजेंट्स और हत्या के बीच संभावित संबंधों के विश्वनीय आरोप हैं। हालांकि, भारत सरकार ने सभी आरोपों को खारिज किया है।