
2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाने को तैयार भारत, बड़े स्तर पर करेंगे आयोजन- अनुराग ठाकुर
क्या है खबर?
2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए भारत बोली लगा सकता है। सितंबर 2023 में मुंबई में होने वाले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सेशन में पूरा रोडमैप उनके सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने साफ किया है कि सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा लगाई जाने वाली बोली का समर्थन करेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि गुजरात के अहमदाबाद को होस्ट सिटी बनाया जाएगा।
बयान
बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे ओलंपिक- ठाकुर
ठाकुर ने कहा कि 2032 तक के स्लॉट बुक हैं, लेकिन 2036 से जगह खाली है और भारत पूरी तैयारी के साथ इसके लिए बोली लगाएगा।
उन्होंने आगे कहा, "भारत सकारात्मक तरीके से बोली लगाने के लिए तैयार है। हमारे लिए इंकार करने का कोई कारण नहीं है। खेलों को प्रमोट करने के लिए भारत जितना प्रयास कर रहा है उससे मैं भरोसा दिला सकता हूं कि भारत बड़े स्तर पर ओलंपिक का आयोजन करेगा।"