Page Loader
मलेशिया ओपन: पीवी सिंधु पहले दौर में हारकर बाहर, एचएस प्रणय ने लक्ष्य सेन को हराया
कैरोलिना मारिन से हारी पीवी सिंधु (तस्वीर: ट्विटर/@Pvsindhu1)

मलेशिया ओपन: पीवी सिंधु पहले दौर में हारकर बाहर, एचएस प्रणय ने लक्ष्य सेन को हराया

Jan 11, 2023
07:04 pm

क्या है खबर?

स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु स्पेन की कैरोलिना मारिन से हारकर मलेशिया ओपन 2023 से बाहर हो गई हैं। भारतीय शीर्ष खिलाड़ी कुआलालंपुर में राउंड ऑफ 32 के मैच में तीन गेम में हार गई। सिंधु को 12-21, 21-10, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं पुरुष एकल मैच में एचएस प्रणय ने हमवतन लक्ष्य सेन को तीन गेम तक चले मुकाबले में 22-24, 21-12, 21-18 से हरा दिया। आइए आगे पढ़ते हैं विस्तृत खबर।

हेड-टू-हेड

मारिन ने सिंधु के खिलाफ जीता अपना 10वां मैच

मारिन ने सिंधु के खिलाफ अपना 10वां BWF मैच जीता, जिससे उनका सिंगल्स हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 10-5 हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि मारिन ने सिंधु के खिलाफ लगातार चौथी जीत हासिल की है। इससे पहले स्पेनिश दिग्गज ने स्विस ओपन 2021, इंडोनेशिया मास्टर्स 2019 और BWF विश्व चैंपियनशिप 2018 में भी सिंधु के खिलाफ जीत दर्ज की थी। दो बार ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने आखिरी बार मारिन को मलेशिया ओपन 2018 में हराया था।

इंजरी

लम्बे समय के बाद कोर्ट पर लौटी सिंधु

अगस्त, 2022 में सिंधु बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप से चूक गईं थी। 2022 में हुए राष्ट्रमंडल खेल के दौरान 27 वर्षीय शटलर के बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था। दर्द के बावजूद सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली (21-15, 21-13) को हराते हुए महिला एकल फाइनल में स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि, चोट ने सिंधु को उस साल अन्य प्रतियोगिताओं से बाहर कर दिया था और अब उन्होंने लम्बे समय के बाद वापसी की है।

हेड-टू-हेड

प्रणय ने सेन के खिलाफ दर्ज की अपनी तीसरी जीत

विश्व के आठवें नंबर के प्रणय की लक्ष्य सेन के खिलाफ यह तीसरी जीत है। इससे पहले प्रणय ने सेन के खिलाफ पिछले साल इंडोनेशिया ओपन और BWF विश्व चैंपियनशिप के अपने मैच जीते थे। दूसरी तरफ सेन ने भी आपसी भिड़ंत में प्रणय को तीन बार हराया है। सेन ने 2022 में खेले गए इंडिया ओपन, जर्मन ओपन और डेनमार्क ओपन में प्रणय के खिलाफ जीत हासिल की थी।

साइना और श्रीकांत

साइना और श्रीकांत पहले ही हो चुके हैं बाहर

भारतीय बैडमिंटन दल को मंगलवार को उस समय बड़ा झटका लगा था, जब अनुभवी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत मलेशिया ओपन के पहले दौर से बाहर हो गए थे। विश्व के पूर्व नंबर एक श्रीकांत सुपर 1000 स्पर्धा में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी केंटा निशिमोटो से 19-21, 14-21 से हार गए। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नेहवाल को चीन की हान यू के सामने 12-21, 21-17, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा था।