गूगल अमेरिका और यूरोप में बेचेगी भारत में बने पिक्सल स्मार्टफोन
टेक दिग्गज कंपनी गूगल जल्द ही अपने पिक्सल स्मार्टफोन को भारत में बनाना शुरू करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल की योजना भारत में बने पिक्सल स्मार्टफोन को यूरोप और अमेरिका के बाजारों में निर्यात करने का भी है। भारत में पिक्सल स्मार्टफोन बनाने के लिए कंपनी ने फॉक्सकॉन के साथ समझौता किया है। गूगल जल्द ही फॉक्सकॉन और डिक्सन की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स के माध्यम से हैंडसेट का उत्पादन शुरू करेगी।
तमिलनाडु में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन
फॉक्सकॉन और गूगल के साथ हुए समझौते के तहत भविष्य में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन भारत के राज्य तमिलनाडु में मौजूद फॉक्सकॉन के फैक्ट्री में बनाए जाएंगे। मनीकंट्रोल के अनुसार, गूगल पिक्सल के बेस वेरिएंट को घरेलू डिक्सन टेक्नोलॉजीज द्वारा बनाया जाएगा, जबकि फॉक्सकॉन प्रो वेरिएंट के लिए जिम्मेदार होगा। टेक दिग्गज कंपनी ने पिछले साल पिक्सल 8 लॉन्च करते समय भारत में पिक्सल स्मार्टफोन बनाने की योजना की घोषणा की थी।
भारत से निर्यात क्यों किए जाएंगे पिक्सल स्मार्टफोन?
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिक्सल स्मार्टफोन की मांग काफी कम है। गूगल इसीलिए यहां मौजूद फैक्ट्री का लाभ उठाकर स्थानीय रूप से निर्मित ज्यादातर डिवाइसों को यूरोप और अमेरिकी बाजारों में बेचने की योजना बना रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह अभी दावा किया गया है कि कंपनी इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपने ड्रोन का भी निर्माण कर सकती है। फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी विंग तमिलनाडु में ड्रोन बनाएगी।