1-2 महीने बाद खेलों का आयोजन कराने में सक्षम होगा भारत- खेल मंत्री किरेन रिजिजू
भारत के केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू लगातार खेलों की वापसी को लेकर बात कर रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने सभी एथलीट्स को ट्रेनिंग पर लौटने की छूट दी थी और दर्शकों के बिना खेलों का आयोजन कराया जाना संभव बताया था। अब टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान रिजिजू ने कहा है कि 1-2 महीने के समय में भारत खेलों का आयोजन कराने में सक्षम होगा।
जल्द से जल्द चाहता हूं खेलों की वापसी- रिजिजू
बत्रा के साथ बातचीत के दौरान रिजिजू ने अपने पहले के बयान को दोहराते हुए एक बार फिर याद दिलाया कि एथलीट्स की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, लेकिन अब खेलों की वापसी कराई जा सकती है। उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं खेलों की वापसी जल्द से जल्द हो जाए। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि 1-2 महीने के समय में हम कम से कम कुछ इवेंट्स के लिए तो तैयार हो ही जाएं।"
केवल टॉप ही नहीं बल्कि सारे एथलीट्स की वापसी कराना चाहता हूं- रिजिजू
रिजिजू ने कहा कि खेल ऐसा क्षेत्र है जिससे लाखों लोगों का व्यवसाय जुड़ा है और वह इसकी वापसी जितनी जल्दी संभव हो कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैनूफैक्चरिंग, इवेंट आयोजक, लीग और तमाम विभागों के लाखों लोग खेल से जुड़े हैं। मैं कोशिश कर रहा हैं कि केवल टॉप ही नहीं बल्कि सारे एथलीट मैदान पर वापस आएं। मैंने पहले ही ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सेशन को शुरु करने की इजाजत दे दी है।"
SAI ने शुरु करा दी है ट्रेनिंग
एथलीट्स को ट्रेनिंग पर वापसी की छूट मिलने के बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने पिछले हफ्ते ही भारतीय हॉकी टीम की ट्रेनिंग शुरु कराई है। पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी लगभग तीन महीने से SAI के बेंगलुरु सेंटर पर फंसे हुए थे। रिजिजू ने पिछले महीने ही कहा था कि कोरोना से लड़ाई जारी रखते हुए अब धीरे-धीरे खेलों की वापसी पर भी काम किया जाना चाहिए।
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं मामले
एक ओर लॉकडाउन में छूट देकर सबकुछ पुनः शुरु कराने की कोशिश की जा रही है तो वहीं कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो भारत में लगभग 10,000 मामले रोजाना आ रहे हैं। सोमवार सुबह के आंकड़ों के हिसाब से भारत में कोरोना के मामले 2.5 लाख से ज़्यादा हो गए हैं। इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो खेलों की केवल सोच तक ही रह जाएगी।