हॉकी वर्ल्ड कप: भारत ने अफ्रीका को 5-0 से हराया, बेल्ज़ियम ने भी दर्ज की जीत
2018 पुरुष हॉकी विश्व कप के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में बेल्ज़ियम और भारत ने विजय हासिल की। भुवनेश्वर में खेले जा रहे विश्व कप के पहले मुकाबले में बेल्ज़ियम ने कनाडा को 2-1 से मात दी तो वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 5-0 की धमाकेदार जीत हासिल की। बेल्ज़ियम के लिए आर्थर वान डोरेन और भारत के लिए सिमरनजीत सिंह ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता।
भारत ने जीता एकतरफा मुकाबला
मैच के पहले क्वार्टर से ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दबाव में डाल दिया था। पहले क्वार्टर में ही भारत ने मनदीप और आकाशदीप के गोल्स की मदद से 2-0 की बढ़त ले ली थी। सिमनरजीत और ललित उपाध्याय ने तीसरे क्वार्टर में 1-1 गोल दागकर बढ़त को 4-0 कर दिया। चौथे एवं आखिरी क्वार्टर में सिमनरजीत ने एक और गोल दागकर भारत को 5-0 की बड़ी जीत दिला दी। पूरे मैच में अफ्रीका बैकफुट पर ही नजर आई।
बेल्ज़ियम ने दिखाई अपनी ताकत
विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज बेल्ज़ियम ने 11वीं रैंकिंग वाली कनाडा को शुरू में ही झटके दे दिए थे। मैच के तीसरे मिनट में ही फेलिक्स डेनायर ने बेल्ज़ियम को बढ़त दिला दी। पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में बेल्ज़ियम के कैप्टन थॉमस ब्रियल्स द्वारा किया गया गोल वीडियो रेफरी द्वारा अमान्य करार दे दिया गया, लेकिन दूसरे क्वार्टर में बेल्ज़ियम ने एक और गोल दागा। आखिरी क्वार्टर में कनाडा के लिए मार्क पीयरसन ने एकमात्र गोल दागा।
उपलब्धियों वाला था भारत बनाम अफ्रीका मैच
मैच का परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन यह मैच दो खिलाड़ियों के जेहन में हमेशा ताजा रहेगा क्योंकि उन्होंने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत के चिंग्लेसाना सिंह कंजुगम का यह भारत के लिए 200वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था। अपने करियर के इतने महत्वपूर्ण दिन पर इतनी बड़ी जीत मिलना उनके लिए काफी बड़ा गिफ्ट है। साउथ अफ्रीका के जेथ्रो यूस्टिस ने भी बीती शाम अफ्रीका के लिए अपना 100वां इंटरनेशनल मुकाबला खेला।
आज खेले जाएंगे 2 बड़े मुकाबले
ग्रुप A की टीमें आज से अपना विश्व कप अभियान शुरू करेंगी। इस ग्रुप में कुछ दमदार टीमें हैं और इनके बीच का मुकाबला बेहद शानदार होने वाला है। आज शाम 5:30 बजे रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अर्जेंटीना का मुकाबला दमदार स्पेन से होगा। इस मैच के शानदार होने की पूरी उम्मीद है। शाम 7:00 बजे न्यूजीलैंड के सामने फ्रांस की टीम होगी। फ्रांस 28 साल बाद विश्व कप खेल रहा है।