आमिर सोहेल ने की कोहली की मियांदाद से तुलना, बताया महान बल्लेबाज होने का कारण
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तुलना लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर से हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के कई रिकॉर्ड्स तोड़ने में सफल रहेंगे। अब पूर्व पाकिस्तानी ओपनर आमिर सोहेल ने कोहली की तुलना पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद से की और कहा कि कोहली का खेल भी मियांदाद की तरह टीम पर दिखता है।
साथी खिलाड़ियों का खेल सुधारते हैं कोहली- सोहेल
सोहेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मियांदाद ऐसे खिलाड़ी थे जिनके प्रदर्शन का असर टीम पर दिखता था और उनके साथ साझेदारी करने वाले बल्लेबाज काफी कुछ सीखते थे। उन्होंने आगे कहा, "कोहली ने भी यही किया है। यदि आप कोहली को करीब से देखें तो उनके साथ खेलकर हर खिलाड़ी ने खुद को सुधारा है। इन्हीं कारणों की वजह से ही कोहली को महान क्रिकेटर कहा जाता है।"
इस तरह महान खिलाड़ी बने हैं कोहली- सोहेल
सोहल ने आगे कहा कि महान खिलाड़ी बनने के लिए आपको कुछ चीजें छोड़नी पड़ती हैं और कोहली ने वही किया है। उन्होंने कहा, "2008 में भारत के लिए खेलने का मौका पाने पर उन्होंने अपनी डिफेंसिव टेक्नीक को सुधारा। उन्हें एहसास हो गया कि उनकी ताकत क्या है और कैसे वह उसे आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने अपनी कमजोरी को भी समझा और लगातार उन्हें दूर करते रहे।"
एक दशक तक पाकिस्तान के लिए खेले हैं सोहेल
एक दशक तक पाकिस्तान के लिए खेलने वाले ओपनर सोहेल ने 47 टेस्ट और 156 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 2,823 और वनडे में 4,780 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 10 शतक, एक दोहरा शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं।
दिग्गजों की नजर में कोहली वर्तमान समय के बेस्ट बल्लेबाज
कोहली के अलावा वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। स्मिथ और कोहली में बेस्ट पर चर्चा लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन क्रिकेट के अधिकांश दिग्गजों का मानना है कि वर्तमान समय में कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। माइकल वॉन, सौरव गांगुली, डीन जोंस, इयान चैपल, डेरेन सैमी और मोहम्मद युसुफ जैसे लोगों ने कोहली को बेस्ट बताया है। केविन पीटरसन ने तो कोहली को सचिन से भी बेहतर बताया है।
आंकड़े देते हैं कोहली के महानता की गवाही
कोहली ने 86 टेस्ट में 7,240, 248 वनडे में 11,867 और 81 टी-20 में 2,794 रन बनाए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं और तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वनडे में वह दूसरे सबसे ज़्यादा 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं टेस्ट में सबसे ज़्यादा सात दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय हैं। कोहली एक दशक में 20,000 से ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।