चीन: सिक्योरिटी गार्ड ने चाकू से किया स्कूल में हमला, 37 छात्रों समेत 39 घायल
गुरूवार को चीन में एक सिक्योरिटी गार्ड ने चाकू मारकर प्राइमरी स्कूल के 37 छात्रों और दो वयस्क लोगों को घायल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और किसी को भी जानलेवा चोट नहीं लगी है। बता दें कि कोरोना वायरस को काबू में करने के बाद मई में ही चीन ने स्कूलों को खोला है और उनके खुलते ही ये हादसा हो गया।
सुबह 8:30 बजे की है घटना
घटना दक्षिण चीन के ग्वांगजी की कांग्वू काउंटी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वांगफू सेंट्रल प्राइमरी स्कूल में सुबह 8:30 बजे के आसपास 50 वर्षीय हमलावर सिक्योरिटी गार्ड ने चाकू से बच्चों पर हमला कर दिया। इस समय पर बच्चे स्कूल के लिए आ रहे होते हैं। सिक्योरिटी गार्ड की पहचान ली जियाओमिन के तौर पर हुई है और आधिकारिक बयान के अनुसार उसे हिरासत में ले लिया गया है।
दो लोगों को आई गंभीर चोटें
'ग्लोबल टाइम्स' के अनुसार, हमले में 37 छात्र घायल और दो वयस्क शख्स घायल हुए हैं। घायलों में से 37 को मामूली चोटें हैं, वहीं दो को गंभीर चोटें आई हैं। किसी भी घायल को जानलेवा चोटें नहीं आई हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई है। मीडिया में उनकी पहचान स्कूल के प्राचार्य और एक छात्र के शामिल होने की खबरें हैं, हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्ट नहीं हुई है।
हमले के कारणों के बारे में अभी पता नहीं
स्थानीय प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर आठ एंबुलेंसों को पहुंचाया गया था। वुझोउ पुलिस ने मामले को अपने हाथों में ले लिया है और जांच जारी है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
चीन के स्कूलों में हो चुके हैं कई हमले
गौरतलब है कि हाल ही के समय में चीन के स्कूलों में हमलों की कई घटनाएं हुई हैं जिसके बाद प्रशासन को सुरक्षा बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा है। पिछले साल नवंबर में ही युनान प्रांत के एक स्कूल की दीवार पर चढ़कर ज्वलनशील तरल पदार्थ डाल दिया था जिससे 51 लोग घायल हो गए थे। घायलों में ज्यादातर छात्र शामिल थे। इससे पहले सितंबर में स्कूल में हुए हमले में आठ छात्रों की मौत हुई थी।
अप्रैल, 2018 में चाकू से हमला कर मार दिए थे नौ छात्र
अन्य घटनाओं की बात करें तो पिछले साल अप्रैल में एक व्यक्ति ने चाकू से हुनान के एक स्कूल में हमला कर दिया था। हमले में दो लोग मारे गए थे और दो लोग घायल हुए थे। वही अप्रैल, 2018 में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर स्कूल से लौटते नौ छात्रों को मार दिया था। ये चीन के हालिया इतिहास का चाकू से किया गया सबसे बड़ा हमला था।