बोल्ट ने छोड़ा फुटबॉलर बनने का सपना, कहा- यह जब तक चला काफी मजेदार रहा
जमैका के महान धावक उसैन बोल्ट ने घोषणा की है कि वह फुटबॉलर बनने के सपने को त्याग रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जब तक चला तब तक बहुत मजा आया। कई क्लब्स के साथ ट्रॉयल पर समय बिताने के बाद बोल्ट को समझ आया कि उन्हें कोई प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने वाला और इसीलिए उन्होंने अपने सपने को त्याग दिया। बता दें कि बोल्ट दुनिया के सबसे तेज़ धावक हैं जिनका रिकार्ड्स आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।
एथलेटिक्स छोड़कर फुटबॉल ट्रेनिंग ले रहे थे बोल्ट
बोल्ट ने पिछले साल फुटबॉल की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी, और उन्होंने सोचा था कि वे अपने बचपन का सपना पूरा कर लेंगे। सबसे पहले बोल्ट ने जर्मनी की टॉप क्लब्स में से एक बोरुशिया डॉर्टमंड के साथ ट्रेनिंग लेना शुरु किया था। डॉर्टमंड छोड़ने के बाद बोल्ट अमेरिका के सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स क्लब के साथ ट्रेनिंग ले रहे थे। बोल्ट ने उम्मीद की थी कि यह अमेरिकन क्लब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट देगा और प्रोफेशनल फुटबॉलर बनाएगा।
मनमाफिक सैलरी नहीं मिलने के कारण नहीं हो सका था एग्रीमेंट
सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स क्लब के लिए अक्टूबर में एक दोस्ताना मुकाबले में खेलते हुए बोल्ट ने दो गोल दागे थे जिसके बाद उन्हें क्लब से कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद थी। क्लब ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर भी किया लेकिन मनमाफिक सैलरी नहीं मिलने के कारण बोल्ट ने उनका ऑफर ठुकरा दिया था इसके बाद नवंबर में क्लब और बोल्ट ने आपसी सहमति के साथ ट्रॉयल को खत्म करने का निर्णय लिया था।
यह अनुभव रहा शानदार- बोल्ट
32 वर्षीय बोल्ट ने कहा कि वह अपने प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने के सपने को खत्म कर रहे हैं लेकिन उनके लिए यह अनुभव काफी शानदार रहा। बोल्ट के मुताबिक उन्होंने टीम में होने का लुत्फ लिया और यह उनके लिए ट्रैक एंड फील्ड से अलग था। फिलहाल बोल्ट ने स्पोर्ट्स लाइफ खत्म करने का निर्णय लिया है। अब बोल्ट खुद को कई अन्य चीजों में आजमाना चाहते हैं और एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं।
8 ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले बोल्ट को होना पड़ा था आलोचना का शिकार
बोल्ट ने एथलेटिक्स में 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं, जो अपने आप में अदभुत उपलब्धि है। लेकिन फिर भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था। आयरलैंड के पूर्व स्ट्राइकर एंडी किओह ने बोल्ट की एक फुटबॉलर के तौर पर तगड़ी आलोचना की थी। किओह ने कहा था कि बोल्ट का फर्स्ट टच ट्रेम्पोलिन जैसा है। किओह के जवाब में बोल्ट ने कहा था, "क्या किओह अब उस लेवल पर हैं जिस पर उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू किया था।"