वनडे विश्व कप 2023: भारत ने श्रीलंका पर दर्ज की रिकॉर्ड जीत, कटाया सेमीफाइनल का टिकट
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 302 रन से हरा दिया। भारत की यह इस विश्व कप में 7 मैचों में लगातार 7वीं जीत है। भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने इस विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए। टीम की ओर से शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर ने (82) रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंका टीम 19.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से एंजोलो मैथ्यूज (12) ने सबसे अधिक रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी (5 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
वनडे विश्व कप में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। भारत का पिछला सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 257 रन का था, जो उसने बरमूडा क्रिकेट टीम (2007) के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में हासिल किया था।
दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके 8 श्रीलंकाई बल्लेबाज
श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर टीम को पथुम निसांका (0) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद भी नियमित अंतराल में टीम को झटके लगते रहे। दूसरे ही ओवर में दिमुथ करुणारत्ने (0) और सदीरा समराविक्रमा (0) भी आउट होकर चलते बने। कप्तान कुसल मेंडिस (1), चरिथ असलंका (1), दासुन हेमंता (0) और दुष्मंता चमीरा (0) भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी आउट हो गए।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
भारत की रिकॉर्ड जीत में सबसे बड़ा योगदान गेंदबाजों का ही रहा। सभी गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पैदा की। शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर ही 5 विकेट अपनी झोली में डाले। उनकी इकॉनमी 3.60 की रही। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 1.60 की इकॉनमी रेट से केवल 8 रन दिए और 1 विकेट लिया।
वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी
शमी वनडे विश्व कप में अब सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 4.90 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट ले लिए हैं। इस मामले में उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है। जहीर ने 23 वनडे विश्व कप मैचों में 4.47 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट लिए थे। श्रीनाथ ने 34 वनडे विश्व कप मैचों में 4.32 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट लिए थे।
सचिन की बराबरी करने से चूके कोहली
कोहली अपनी पारी में दुर्भाग्यशाली रहे और अपना 49वां वनडे शतक जमाने से चूक गए। अगर वह अपना शतक पूरा कर लेते तो वह पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी हासिल कर लेते। कोहली ने 93.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 88 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 दर्शनीय चौके जमाए। इस पारी के दौरान कोहली ने 34वां रन बनाने के साथ ही 2023 में अपने 1,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए।
कोहली के एशिया में 8,000 रन पूरे
कोहली ने इस पारी के दौरान एशिया में अपने 8,000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए। अपनी पारी का 18वां रन बनाने के साथ कोहली ने इस आंकड़े को पार कर लिया। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 159 पारियां ही खर्च कीं। कोहली के बाद इस विशेष सूची में पूर्व बल्लेबाज तेंदुलकर (188), कुमार संगाकारा (213) और सनथ जयसूर्या (254) हैं।
कोहली के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
कोहली (13) वनडे विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने संगाकारा की बराबरी हासिल की। इस सूची में पहले नंबर पर तेंदुलकर (21) हैं।
श्रेयस अय्यर ने खेली आक्रामक पारी
कोहली और गिल ने भारत के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी तो उसे अंजाम तक पहुंचाने का काम श्रेयस अय्यर ने किया। श्रेयस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर्स में रनों की बरसात कर दी। उन्होंने 146.43 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में ही 82 रन जमा डाले। इस पारी में उन्होंने चौके तो केवल 3 ही जमाए, लेकिन 6 आसमानी छक्के जड़े।
वनडे विश्व कप में पहला शतक जमाने से चूके गिल
युवा बल्लेबाज गिल भी इस मैच में दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 8 रन से वनडे विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 92 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जमाए। इस विश्व कप में यह उनकी दूसरी 50+ की पारी रही है। इससे पूर्व उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 53 रन बनाए थे।
इस साल सर्वाधिक 50+ पारियां खेलने वाले बल्लेबाज
गिल इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज हैं। इस अब तक वह 12 बार इस आंकड़े को पार कर चुके हैं। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से बाबर आजम और निसांका (11-11) हैं।
अंक तालिका में दोनों टीमों की ताजा स्थिति
भारत इस मैच में बड़ी जीत के साथ ही सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया। भारत अंतिम 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम के अब 7 मैचों में 14 अंक हो गए हैं। बड़े अंतर से मुकाबला जीतने के चलते टीम का नेट रन रेट (+2.102) भी काफी अच्छा हो गया है। श्रीलंका टीम 4 अंक और -1.162 की नेट रन रेट के साथ 7वें नंबर पर है।