
वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
मौजूदा विश्व कप में दोनों टीमों ने अपने-अपने 4 में से 1 मैच जीते हैं।
अंक तालिका में इस समय श्रीलंका सातवें और इंग्लैंड आठवें पायदान पर मौजूद है।
आइए मैच से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्षाणा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
इंग्लैड और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच वनडे क्रिकेट में 78 मैच खेले गए हैं। 38 में इंग्लैंड को जीत मिली है और 36 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है। 1 मैच टाई भी रहा है।
वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। इंग्लैंड को 6 मुकाबले में जीत मिली है। 5 मैच श्रीलंका ने जीते हैं।
स्टेडियम
चिन्नास्वामी स्टेडियम के वनडे आंकड़े
यहां पहला वनडे मैच 26 नवंबर, 1982 को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर खेले गए 27 वनडे मैचों में से 12 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 12 ही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।
यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (383/6, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर भारत (168, खिलाफ पाकिस्तान, 1999) के नाम दर्ज है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड ने वनडे विश्व कप में आखिरी बार 1999 में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके बाद इंग्लिश टीम को 2007, 2011, 2015 और 2019 में खेले गए संस्करण में श्रीलंका के विरुद्ध शिकस्त मिली थी।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है।
इस विश्व कप में यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते देखे गए हैं। बल्लेबाजों के लिए अच्छी बात यह है कि पिच पूरे खेल के दौरान बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है और उन्हें गेंद को हिट करने मजा आता है।
गेंदबाजों को यहां विकेट लेने के लिए काफी जोर लगाना होगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 264 रन का है।
पोल