
वनडे विश्व कप में सबसे बेहतर औसत वाले 5 गेंदबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
बीते रविवार को वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100 रनों से हरा दिया।
जीत के लिए मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी (4/22) के सामने महज 129 रन पर ही सिमट गई।
इस बीच विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ औसत (न्यूनतम: 25 विकेट) वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।
मैक्ग्रा
ग्लेन मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा वनडे विश्व कप में 70 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बने हुए हैं।
उन्होंने अपने विश्व कप करियर का समापन 39 मैचों में 18.19 की उल्लेखनीय औसत से 71 विकेट लेकर किया। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है।
2007 संस्करण में उन्होंने कुल 26 विकेट लिए थे, जो विश्व कप के किसी एक संस्करण में दूसरे सर्वाधिक हैं।
बुमराह
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे।
विश्व कप में बुमराह ने अब तक 15 मैचों में 18.18 की औसत और 4.22 की इकॉनमी रेट के साथ 32 विकेट चटकाए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
बुमराह ने विश्व कप के पिछले संस्करण में 20.61 की औसत के साथ 18 विकेट लिए थे।
ब्रेट ली
ब्रेट ली
मैक्ग्रा के लंबे समय के साथी ब्रेट ली इस सूची में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं। अपनी तेज गति के लिए पहचाने जाने वाले ली ने अपने विश्व कप करियर का अंत 17 मैचों में 17.97 की औसत से 35 विकेट लेकर किया था।
इस वैश्विक प्रतियोगिता में उन्होंने 1 बार फाइव विकेट हॉल भी लिया था।
2003 का संस्करण उनके लिए सर्वश्रेष्ठ रहा था, जिसमें उन्होंने 17.90 की औसत से 22 विकेट लिए थे।
बांड
शेन बॉन्ड
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
विश्व कप के 16 मैचों में उन्होंने 17.26 की शानदार औसत से 30 विकेट लिए थे, जिसमें 1 फाइव विकेट हॉल भी शामिल था।
उन्होंने 2003 विश्व कप में 17.94 की औसत के साथ 17 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 23 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। यह आज भी विश्व कप में हारे हुए मैच के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।
शमी
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने मौजूदा विश्व कप में अब तक सिर्फ 2 मैचों में ही 9 विकेट हासिल कर लिए।
वह इस वैश्विक प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन औसत वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने विश्व कप में अब तक 13 मैचों में 14.07 की औसत और 4.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 40 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान वह 2 फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
वह फिलहाल विश्व कप के इतिहास में दुनिया के 11वें सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।