न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक ने जमाया वनडे विश्व कप 2023 में अपना चौथा शतक
वनडे विश्व कप 2023 के 32वें मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (114) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया। डिकॉक ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए एक शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 21वां शतक है। इस वनडे विश्व कप में यह उनका चौथा शतक है। आइए डिकॉक की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही डिकॉक की पारी और साझेदारी
डिकॉक ने इस पारी में शुरुआत में तो धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन एक बार विकेट पर जमने के बाद उन्होंने कुछ आक्रामक शॉट भी खेले। उन्होंने पारी में 98.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों में 114 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए। डिकॉक ने दूसरे विकेट के लिए रासी वान डेर डुसेन के साथ मिलकर 189 गेंदों में 200 रन की अहम साझेदारी निभाई।
एक वनडे विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज
डिकॉक एक वनडे विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और उनके आदर्श कुमार संगाकारा (4, 2015) की बराबरी हासिल कर ली है। साथ ही डिकॉक ने मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003), मैथ्यू हेडन (2007) और डेविड वार्नर (2019) को पीछे छोड़ दिया है। (सभी 3-3 शतक) इस सूची में पहले नंबर पर भारत के रोहित शर्मा (5 शतक, 2019) हैं।
एक वनडे विश्व कप संस्करण में 500+ रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी
डिकॉक (545) दक्षिण अफ्रीका के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक वनडे विश्व कप संस्करण में 500 से अधिक रन बनाए हैं। विशेष बात यह है कि वह इस उपलब्धि तक केवल 7 पारियों में ही पहुंच गए। इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने 2007 संस्करण में 485 रन (9 पारी) बनाए थे। इन दोनों के बाद एबी डिविलियर्स (482, 2015), ग्रीम स्मिथ (443, 2007) और पीटर कर्स्टन (410, 1992) हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
डिकॉक (21) दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं। इस मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (27) पहले नंबर पर हैं।
डिकॉक का वनडे करियर कैसा रहा है?
30 साल के बल्लेबाज डिकॉक ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2013 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ ही किया था। उन्होंने 152 मैचों की इतनी ही पारियों में 46.35 की औसत और 96.93 की स्ट्राइक रेट से 6,721 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 178 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 21 शतक और 30 अर्धशतक भी दर्ज हैं। डिकॉक अक्सर पारी की शुरुआत में ही गेंदबाजों की लय बिगाड़ने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।
डिकॉक ने डु प्लेसिस को पीछे छोड़ा
डिकॉक वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अपने ही देश के पूर्व बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (926, 23 मैच) को पीछे छोड़ दिया है। डिकॉक के अब 24 विश्व कप मैचों में 995 रन हो गए हैं।