भारत बनाम श्रीलंका: मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबल में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तूफानी प्रदर्शन किया।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए शमी ने यादगार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी।
शमी ने खास उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आइए शमी के वनडे क्रिकेट आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
शमी ने जहीर और श्रीनाथ को पीछे छोड़ा
शमी ने वनडे विश्व कप में अब तक 14 मैचों में 45 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 12.95 की और इकॉनमी रेट 4.90 की रही है।
इस मामले में उन्होंने पूर्व गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है।
जहीर ने 23 वनडे विश्व कप मैचों में 4.47 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट लिए थे। श्रीनाथ ने 34 वनडे विश्व कप मैचों में 4.32 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट लिए थे।
रिपोर्ट
मैच में ऐसा रहा शमी का प्रदर्शन
शमी ने इस मुकाबले में मैदान में उतरने के साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया था।
उन्होंने 3.60 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 18 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को चलता किया।
शमी ने अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (12), चरीथ असलंका (1), दासुन हेमंता (0), दुष्मंता चमीरा (0) और कासुन रजिथा (14) को आउट किया।
शमी के अलावा मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।
रिपोर्ट
वनडे में भारत के 9वें सबसे सफल गेंदबाज
अनुभवी गेंदबाज शमी इस प्रारूप में भारतीय टीम की ओर से 9वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम है। कुंबले के नाम 269 मैचों में 334 विकेट दर्ज हैं।
शमी से अधिक विकेट कुंबले, श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर (269), हरभजन (265), कपिल देव (253), रविंद्र जडेजा (213) और वेंकटेश प्रसाद (196) ने लिए हैं।
रिपोर्ट
इस विश्व कप में दमदार रहा है शमी का प्रदर्शन
शमी इस विश्व कप में संयुक्त रूप से छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने अब तक 3 मैचों में 6.71 की औसत और 4.27 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं।
इस विश्व कप में इतने ही विकेट दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी (6 मैच, 14 विकेट) और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर (7 मैच, 14 विकेट) ने लिए हैं।
वर्तमान विश्व कप में सर्वाधिक विकेट श्रीलंक के दिलशान मदुशंका (18) ने लिए हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है शमी का वनडे करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
33 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 97 मैचों में 24.08 की औसत से 186 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 5.54 की रही है।
शमी (4) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हरभजन सिंह (3) सूची में दूसरे नंबर पर हैं।