इंग्लैंड ने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ बनाया सबसे छोटा स्कोर, लाहिरू की शानदार गेंदबाजी
विश्व कप 2023 के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ हो रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही यह इंग्लैंड का वनडे विश्व कप इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बन गया है। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा (43) रन बनाए। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
श्रीलंका के सामने पस्त हुआ इंग्लैंड का शीर्ष क्रम
इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने मैच में बेहद खराब बल्लेबाजी की और 122 रन तक टीम के 6 बल्लेबाज आउट हो गए थे। कोई भी शीर्ष क्रम का बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी तो निभाई, लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। जो रूट (3) और कप्तान जोस बटलर (8) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टोक्स ने अकेले संघर्ष किया।
विश्व कप में इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर
इंग्लैंड का वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ यह सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साल 2019 के विश्व कप में इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ 212 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 232 रन बनाए थे। उन्हें मैच में 20 रन से जीत मिली थी। लसिथ मलिंगा ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उस मैच में भी इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी स्टोक्स (82) ने ही खेली थी।
कमाल की रही श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका की टीम ने मैच के पहले ओवर से ही घातक गेंदबाजी की। इंग्लिश बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी समझ ही नहीं पाए। इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे मैथ्यूज ने 2 विकेट झटके। उन्होंने 3 साल बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी की थी। कसून रजिथा, लाहिरू, दिलशान मदुशंका और महेश तीक्षणा सभी ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए। एक गेंदबाज बल्लेबाजों पर दबाव बना रहा था तो दूसरा गेंदबाज विकेट ले रहा था।
स्टोक्स ने खेली जुझारू
इंग्लैंड के लिए स्टोक्स अकेले लड़ते रहे और 43 रन की पारी खेली। उन्होंने 73 गेंद का सामना किया। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। अगर स्टोक्स ये पारी नहीं खेलते तो मैच में इंग्लैंड की हालत और भी खस्ता रहती। उन्हें लाहिरू ने पवेलियन भेजा, उनकी गेंद पर स्टोक्स डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बेहद कंजूसी से की गेंदबाजी
श्रीलंका के गेंदबाजों ने रन न देकर बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। रजिथा ने 7 ओवर में 36 रन और महेश ने 8.2 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए। मैथ्यूज ने 5 ओवर में 14 रन और लाहिरू के 7 ओवर में केवल 35 रन बने।