रोहित शर्मा विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 50+ स्कोर बनाया।
रोहित ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई, लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए।
ऐसे में रोहित ने संभलकर बल्लेबाजी की। वह विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
प्रदर्शन
सचिन ने 21 बार किया ऐसा
विश्व कप में सर्वााधिक 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 44 पारियों में 21 बार 50+ स्कोर बनाया।
सूची में दूसरे नंबर पर रोहित के अलावा विराट कोहली, शाकिब अल हसन और कुमार संगकारा हैं।
रोहित ने 23 पारियों में 12 बार 50+, विराट ने 32 और संगाकारा ने 35 पारियों में 12 बार 50+ स्कोर बनाए।
रोहित ने विश्व कप में अब तक 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
प्रदर्शन
वनडे में रोहित का प्रदर्शन
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 जून, 2007 को अपने वनडे करियर की शुरूआत करने वाले रोहित ने अब तक 257 वनडे खेले हैं।
इस दौरान 249 पारियों में उन्होंने करीब 49 की औसत और 91.4 की स्ट्राइक रेट से 10,490 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 54 अर्धशतक के साथ ही 31 शतक भी लगाए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है। वह वनडे में 3 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं।