अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: हशमतुल्लाह शहिदी ने लगाया अपना 18वां अर्धशतक, पूरे किए 2,000 वनडे रन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शहिदी ने शानदार अर्धशतक (58*) लगाया।
उनकी पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने वनडे करियर के 2,000 रन भी पूरे किए।
आइए उनकी पारी और वनडे प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही हशमतुल्लाह की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 73 रन पर अफगानिस्तान ने अपना दूसरा विकेट खोया था, तब हशमतुल्लाह बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और 67 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रहमत शाह (62) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े।
इसके बाद हशमतुल्लाह को अजमतुल्लाह उमरजई (73*) के साथ मिलकर 111 रन की अटूट साझेदारी की और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
वह 74 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
छठे अफगानी
अफगानिस्तान से 2,000 रन बनाने वाले छठे अफगानी बने हशमतुल्लाह
हशमतुल्लाह अफगानिस्तान की ओर से वनडे प्रारूप में 2,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ छठे खिलाड़ी बने हैं।
बता दें कि 50 ओवर प्रारूप में अफगान टीम के लिए सबसे ज्यादा रहमत शाह (3,481) के नाम पर है।
उनके अलावा मोहम्मद नबी (3,194), मोहम्मद शहजाद (2,727), असगर अफगान (2,424) और नजीबुल्लाह जादरान (2,060) अफगानिस्तान की ओर से 2,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में हशमतुल्लाह ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
वनडे विश्व कप 2023 में यह हशमतुल्लाह के बल्ले से निकलने वाला दूसरा अर्धशतक है।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में नाबाद 80 रन बनाए थे।
इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध चेन्नई में खेले गए मुकाबले में उन्होंने नाबाद 48 रन की पारी खेली थी। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे और 8 रन बनाकर आउट हुए थे।
वनडे करियर
हशमतुल्लाह के वनडे करियर पर एक नजर
हशमतुल्लाह ने साल 2013 में केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने 1 दशक लम्बे वनडे करियर में अब तक 70 मैचों में लगभग 34 की औसत के साथ 2,001 रन बना लिए हैं।
वह वनडे क्रिकेट में अब तक कोई शतक नहीं लगा सके हैं और 97 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा है।
वह पिछले कुछ समय से टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।
लेखा-जोखा
अफगानिस्तान ने दर्ज की इस विश्व कप में अपनी तीसरी जीत
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम से पथुम निसांका (46), कुसल मेंडिस (39) और सदीरा समरविक्रमा (36) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
जवाब में अफगानिस्तानी टीम ने हशमतुल्लाह के अलावा रहमत शाह (62) और अजमतुल्लाह उमरजई (73*) ने उम्दा पारी खेली।
यह अफगानिस्तान की इस विश्व कप में तीसरी जीत है। अंक तालिका में अफगानिस्तान इस समय 5वें स्थान पर पहुंच गया है।