क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने से चूक जाएगा इंग्लैंड? जानिए पूरा समीकरण
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम समेत कुल 8 टीमों ने हिस्सा लेना है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए वो टीमें क्वालीफाई करेंगी, जो वनडे विश्व कप 2023 के लीग स्टेज की समाप्ति के बाद टॉप-8 में (मेजबान पाकिस्तान समेत) होंगीं। विश्व कप की मौजूदा तालिका को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से चूक सकती है। इस बीच इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की सभी संभावनाओ पर एक नजर डालते हैं।
अंक तालिका में फिलहाल आखिरी स्थान पर है इंग्लैंड
गत विजेता इंग्लैंड के लिए यह विश्व कप बेहद खराब बीत रहा है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने अपने 6 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और 5 में शिकस्त झेली है। इस संस्करण में इंग्लिश टीम ने सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी इकलौती जीत दर्ज की है। उन्हें भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली है। अंक तालिका में इंग्लैंड इस समय आखिरी 10वें स्थान पर मौजूद है।
मौजूदा विश्व कप में ऐसी है टीमों की स्थिति
भारत ने सभी 6 मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 6 में से 5 मैच जीतते हुए दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। इन दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं। इसके बाद क्रमशः श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीमें हैं। इन चारों टीमों ने 2-2 मैच जीते हुए हैं। बांग्लादेश 9वें (जीत- 1) और इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है।
बचे हुए मैचों में इन टीमों से भिड़ेगा इंग्लैंड
विश्व कप के कार्यक्रम के अनुसार, इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 4 नवंबर को खेलना है। इसके बाद इंग्लिश टीम नीदरलैंड क्रिकेट टीम (8 नवंबर) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (11 नवंबर) के खिलाफ अपने मैच खेलेगी।
इन टीमों की हार की दुआ करेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट हासिल करने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। अगर इंग्लिश टीम कम से कम 2 मैच जीतती है तो वह दुआ करेगी कि नीदरलैंड अपने बाकी बचे सभी 3 मैच (अफगानिस्तान, इंग्लैंड और भारत) हार जाए। इसके अलावा इंग्लैंड टीम चाहेगी कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम शेष 3 मैचों (पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया) में से कम से कम 2 मैच हारे।
ऐसी स्थिति में इंग्लैंड कर लेगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई
अगर परिणाम ऐसे होते हैं तो बांग्लादेश और नीदरलैंड लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में आखिरी 2 टीमें होंगी और इंग्लैंड टॉप-8 टीमों में जगह बनाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।