विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दिया 358 रनों का लक्ष्य, डुसेन-डिकॉक के शतक
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 32वें मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने है।
प्रोटियाज टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 357 रन बनाए।
टीम के लिए रासी वान डेर डुसेन ने सबसे अधिक 133 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 2 विकेट लिए।
आइए दक्षिण अफ्रीका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 38 के स्कोर पर कप्तान तेम्बा बावुमा (24) आउट हो गए।
हालांकि, इसके बाद टीम ने लय पकड़ ली। दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक और डुसेन के बीच 189 गेंदों में 200 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डुसेन और डेविड मिलर (53) के बीच 43 गेंदों में 78 रन जोड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
रिपोर्ट
डुसेन ने जमाया इस विश्व कप का दूसरा शतक
अनुभवी बल्लेबाज डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली।
डुसेन ने कीवी टीम के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए मैदान के हर कोने में शॉट जमाए।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का छठा शतक है। साथ ही वनडे विश्व कप 2023 में यह उनका दूसरा शतक रहा।
अपनी पारी में उन्होंने 112.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 118 गेंदों में 133 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जमाए।
रिपोर्ट
डिकॉक ने जमाया 21वां वनडे शतक, इस विश्व कप में चौथा
डिकॉक ने न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी आक्रमण का दृढ़ता से सामना करते हुए शानदार पारी खेली।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 21वां शतक रहा। साथ ही यह इस विश्व कप में उनका चौथा शतक रहा।
उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम (100), ऑस्ट्रेलिया (109) और बांग्लादेश (174) के खिलाफ शतक जमाया था।
बुधवार को उन्होंने 98.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 116 गेंदों में 114 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए।
रिपोर्ट
डिकॉक के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
डिकॉक एक वनडे विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (4, 2015) की बराबरी हासिल कर ली है।
साथ ही डिकॉक ने मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003), मैथ्यू हेडन (2007) और डेविड वार्नर (2019) के 3-3 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पहले नंबर पर भारत के रोहित शर्मा (5 शतक, 2019) का कब्जा है।
रिपोर्ट
एक वनडे विश्व कप संस्करण में 500+ रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी
डिकॉक (545) दक्षिण अफ्रीका के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक वनडे विश्व कप संस्करण में 500 से अधिक रन बनाए हैं। विशेष बात यह है कि वह इस उपलब्धि तक केवल 7 पारियों में ही पहुंच गए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने 2007 संस्करण में 485 रन (9 पारी) बनाए थे।
इन दोनों के बाद एबी डिविलियर्स (482, 2015), ग्रीम स्मिथ (443, 2007) और पीटर कर्स्टन (410, 1992) हैं।
रिपोर्ट
डुसेन-डिकॉक ने बनाया साझेदारी का बड़ा रिकॉर्ड
डिकॉक और डुसेन ने इस मुकाबले में साझेदारी का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
यह दोनों दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए 5वीं सबसे बड़ी साझेदारी (200) निभाने वाली जोड़ी बन गई है।
इस सूची में पहले नंबर पर जेपी डुमिनी और डेविड मिलर का नाम है। दोनों ने 2015 संस्करण में जिम्बाब्वे के खिलाफ 256* रनों की साझेदारी निभाई थी।