केएल राहुल के वनडे में 2,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले 23वें भारतीय बल्लेबाज बने
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (39) ने एक उपलब्धि अपने नाम की। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 32 रन बनाते ही उनके वनडे में 2,500 रन पूरे हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 23वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 67वें वनडे की 63वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।
सचिन ने बनाए सर्वाधिक रन
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 463 मैच की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (13,437), तीसरे पर सौरव गांगुली (11,221), चौथे पर राहुल द्रविड़ (10,768) और 5वें पर महेंद्र सिंह धोनी (10,599) हैं। साथ ही छठे पर रोहित शर्मा (10,500*), 7वें पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378), 8वें पर युवराज सिंह (8,609), 9वें पर वीरेंद्र सहवाग (7,995) और 10वें पर शिखर धवन (6,793) हैं।
राहुल ने एशिया में पूरे किए 1,500 वनडे रन
अपनी पारी के दौरान 2 रन बनाते ही राहुल के एशियाई धरती पर 1,500 रन भी पूरे हो गए हैं। इस मामले में पहले पायदान पर सचिन हैं। उन्होंने 288 मैच में 12,067 रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर कोहली (7,982), तीसरे पर धोनी (6,929), चौथे पर गांगुली (6,302), 5वें पर अजहरुद्दीन (6,267), छठे पर द्रविड़, रोहित (6,127- 6,127), 7वें पर युवराज (5,683), 8वें पर सहवाग (5,644) और 9वें पर गौतम गंभीर (3,974) हैं।
केएल राहुल के नंबर-5 पर 1,000 रन
मुकाबले में 16वां रन बनाते ही राहुल के वनडे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 1,000 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं। वनडे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज पूर्व कप्तान धोनी (3,169) हैं। सूची में दूसरे पर युवराज (3,040), तीसरे पर द्रविड़ (2,455), चौथे पर सुरेश रैना (2,448), 5वे पर अजहरुद्दीन (2,108) और छठे पर अजय जडेजा (1,496) हैं।
वनडे में केएल राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने अब तक खेले 67 वनडे मैचों की 63 पारियों में 50.14 की औसत और 86.90 की स्ट्राइक रेट से 2,507 रन बनाए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 6 शतक भी लगाए हैं। 112 वनडे में अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।