#NewsBytesExplainer: भारत की विश्व कप की तैयारियों के लिए बहुत अहम है एशिया कप, जानिए कैसे
इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में वनडे प्रारूप में विश्व कप जीता था और इस बार अपनी मेजबानी में खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। इससे पहले भारतीय टीम 30 अगस्त से एशिया कप में हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से अहम रहने वाला है। आइए इस बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।
पाकिस्तान समेत उम्दा टीमों के खिलाफ खेलेगी भारतीय टीम
एशिया कप इस बार वनडे प्रारूप में खेला जाना है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। आगामी संस्करण में भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। नेपाल की टीम को छोड़कर अन्य सभी टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा खासा अनुभव रखती हैं। ऐसे में भारतीय टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों से अच्छी चुनौती मिल सकती है।
फॉर्म और फिटनेस हासिल करना चाहेंगे भारतीय खिलाड़ी
एशिया कप की टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी की संभावनाएं हैं। इनके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह का भी चयन तय है। ये तीनों खिलाड़ी फिटनेस कारणों से पिछली कई द्विपक्षीय वनडे सीरीज में नहीं खेले हैं। आगामी एशिया कप फिटनेस के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम रहने वाला है। बता दें कि बुमराह इस समय आयरलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज खेल रहे हैं और उन्होंने दोनों टी-20 मैच में पूरे 4-4 ओवर गेंदबाजी की थी।
सही टीम संयोजन तलाशने का सम्भवतः आखिरी प्रयोग होगा एशिया कप
हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम प्रबंधन ने कई प्रयोग किए और लगातार बदलाव के चलते टीम को शिकस्त का सामना भी करना पड़ा। यह तो निश्चित है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम में उन सभी खिलाड़ियों का चुनाव होगा, जो विश्व कप की योजनाओं में होंगे। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन सही टीम संयोजन से जुड़े हर सवाल का जवाब एशिया कप में ढूंढ़ने की कोशिश करेगी।
विश्व कप से पहले मिल सकेंगे पर्याप्त वनडे मैच
भारतीय टीम को विश्व कप से पहले एशिया कप के जरिए पर्याप्त वनडे मैच मिल सकेंगे। अगर भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में सफल होता है, तो उन्हें 6 मैचों में खेलने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट के बाद भारत को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज अपने घर पर खेलनी है। ऐसे में ये अधिकतम 9 वनडे मैच तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।
एशिया कप की 5 टीमों ने लेना है विश्व कप में हिस्सा
एशिया कप में हिस्सा लेने वाली 6 में से 5 टीमें विश्व कप में खेलती हुई नजर आएंगी। विश्व कप का आगामी संस्करण राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके तहत भारत को सभी टीमों के खिलाफ मैच खेलने होंगे। ऐसे में भारतीय टीम विश्व कप से पहले कुछ एशियाई टीमों के खिलाफ मैच खेल चुकी होगी। इसका फायदा यह होगा कि भारतीय टीम विपक्षी टीमों के खिलाफ अच्छी रणनीति बना सकती है।
क्यों विश्व कप का प्रीबोर्ड है एशिया कप?
एशिया कप के प्रदर्शन के आधार पर भारत को अपनी ताकत और कमजोरी जानने का अवसर मिल जाएगा। इसके साथ-साथ भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमा सकती है, जो विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में काम आ सकती है। एशिया कप में भारत ने अपने सभी मैचों को श्रीलंका में खेलना है। श्रीलंकाई पिचों की प्रकृति भी कुछ भारतीय पिचों जैसी है, ऐसे में भारत को विश्व कप की रिहर्सल करने का अच्छा मौका मिल सकेगा।
क्यों भारत के लिए जरूरी है ये खिताब?
भारतीय टीम हर टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार होती है, लेकिन पिछले कुछ समय से कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सकी है। भारत ने 2011 में अपना आखिरी वनडे विश्व कप जीता था। इसके अलावा 2013 में भारतीय टीम ने आखिरी बार कोई ICC का खिताब (चैंपियंस ट्रॉफी) जीता था। ऐसे में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम एक दशक लम्बे अंतराल के बाद कोई ICC की ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी।
8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगा भारत
इस बार विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। विश्व कप के सभी मुकाबले कुल 10 जगहों पर खेले जाएंगे। इसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को तो दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत अब अकेले ही पूरे विश्व कप की मेजबानी करने वाला पहला एशियाई देश बनने के लिए तैयार है। भारत के अलावा सिर्फ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने अकेले ही पूरे विश्व कप की मेजबानी की हुई है।