LOADING...
स्मार्टफोन खराब होने से पहले देता है ये अहम संकेत, देखें तो हो जाएं सतर्क 
स्मार्टफोन खराब होने से पहले ही कुछ संकेत देने लगता है (तस्वीर: पिक्साबे)

स्मार्टफोन खराब होने से पहले देता है ये अहम संकेत, देखें तो हो जाएं सतर्क 

Jul 27, 2025
08:04 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। शॉपिंग से लेकर किसी को भुगतान करना चंद पलों में हो जाता है। इस कारण लोगों की इस पर निर्भरता भी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आपका फोन खराब हो जाए तो सारे काम अटक सकते हैं। खराब होने से पहले फोन पहले कुछ संकेत देता है, जिन्हें नजरअंदाज करना बड़ा नुकसान करा सकता है। आइए जानते हैं फोन खराब होने से पहले क्या हरकत करता है।

समस्या 

सामान्य ऐप खोलने पर भी आती है दिक्कत

बार-बार हैंग: सामान्य ऐप्स को खोलने में समय ले रहा है और बार-बार हैंग हो रहा है तो यह फोन के इंटरनल सिस्टम या स्टोरेज में किसी दिक्कत का संकेत हो सकता है, जो बाद में बड़ी समस्या बन सकती है। ओवरहीटिंग: अगर फोन सामान्य इस्तेमाल के दौरान भी ज्यादा गर्म हो रहा है तो यह बैटरी और प्रोसेसर से जुड़ी किसी समस्या की ओर इशारा करता है। ऐसे में यह फोन कभी भी काम करना बंद कर सकता है।

चार्जिंग 

चार्जिंग को लेकर होने लगती है समस्या 

चार्जिंग समस्या: समय के साथ फोन की बैटरी खराब होने लगती है। कुछ समय बाद बहुत जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है या कई बार चार्ज होने में जरूरत से ज्यादा समय लेती है। डिस्प्ले में लाइन या ब्लिंक करना: डिस्प्ले पर अजीब-सी लाइंस दिखने लगती हैं या कभी-कभी स्क्रीन ब्लिंक होने लगती है। इसे ठीक नहीं कराने पर पूरी डिस्प्ले खराब हो सकती है। रीस्टार्ट होना: स्मार्टफोन का अपने आप रीस्टार्ट होना इसके खराब होने का संकेत है।