Page Loader
वनडे क्रिकेट के 5 सक्रिय बल्लेबाज, जिन्होंने औसतन हर 9 से कम पारी में जड़ा शतक
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

वनडे क्रिकेट के 5 सक्रिय बल्लेबाज, जिन्होंने औसतन हर 9 से कम पारी में जड़ा शतक

Aug 13, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। 4 साल के अंतराल में आयोजित होने वाले इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हैं। टूर्नामेंट में विश्व क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। सक्रिय बल्लेबाजों में कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो इस प्रारूप में औसतन हर 9 से कम पारियों (कम से कम 90 मैच) में शतक जड़ते हैं।

#1

बाबर आजम (पाकिस्तान) 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने काफी कम समय में खुद को विश्व के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार करवा लिया है। बाबर ने अब तक औसतन प्रत्येक 5.45 पारी में एक शतक जड़ा है। करियर में 90 से अधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों उनका रिकॉर्ड सबसे शानदार है। बाबर ने अब तक 98 पारियों में 59.17 की औसत और 89.24 की स्ट्राइक रेट से 5,089 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतक जमाए हैं।

#2

विराट कोहली (भारत) 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस मामले में बाबर से थोड़े ही पीछे हैं। कोहली की बात करें तो वह औसतन प्रति 5.76 पारी के बाद शतक जमाते हैं। कोहली ने अपने वनडे करियर में 265 पारियों में अब तक 57.32 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 12,898 रन बनाए हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक शतक (46) जमाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के ही सचिन तेंदुलकर (49) सूची में पहले नंबर पर हैं।

#3

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हाल के दिन में कुछ कमजोर नजर आए हैं। वार्नर ने वनडे में औसतन प्रति 7.37 पारी के बाद शतक जमाया है। वार्नर ने अपने वनडे करियर में 140 पारियों में अब तक 45.00 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 6,030 रन बनाए हैं। वार्नर ने अब तक इस प्रारूप में 179 के उच्चतम स्कोर के साथ 19 शतक और 27 अर्धशतक जमाए हैं।

#4

रोहित शर्मा (भारत) 

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। वह ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 3 बार दोहरे शतक जमाए हैं। रोहित इस प्रारूप में औसतन प्रति 7.90 पारी के बाद शतक जमाते हैं। वह अपने करियर में अब तक 30 शतक जमा चुके हैं। रोहित ने अब तक 237 पारियों में 48.69 की औसत और 89.97 की स्ट्राइक रेट से 9,837 रन अपने नाम किए हैं।

#5

क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका) 

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी उन बल्लेबाजों में से एक है जो बड़ी पारियां खेलना पसंद करते हैं। उन्होंने इस प्रारूप में औसतन प्रति 8.23 पारी में शतक जमाया हैं। डिकॉक ने अब तक 140 पारियों में 44.85 की औसत और 96.08 की स्ट्राइक रेट से 5,966 रन बनाए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 178 के उच्चतम स्कोर के साथ अब तक 17 शतक और 29 अर्धशतक जमाए हैं।