Page Loader
2023 विश्व कप नहीं जीता बांग्लादेश तो 2027 तक खेलना जारी रखूंगा- शाकिब अल हसन

2023 विश्व कप नहीं जीता बांग्लादेश तो 2027 तक खेलना जारी रखूंगा- शाकिब अल हसन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 02, 2021
07:38 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बड़ा बयान दिया है। 34 साल के शाकिब ने कहा है कि यदि बांग्लादेश 2023 विश्व कप जीतने में सफल नहीं हो सका तो वह 2027 तक खेलना जारी रख सकते हैं। हाल ही में बांग्लादेश को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी और शाकिब का कहना है कि यदि मौका मिला तो वह टीम की मानसिकता बदलना चाहेंगे।

बयान

जब तक लुत्फ ले रहा हूं संन्यास नहीं लूंगा- शाकिब अल हसन

इंडिया टुडे के मुताबिक शाकिब ने कहा कि 2023 मेरा आखिरी विश्व कप होगा, लेकिन यदि बांग्लादेश नहीं जीता तो मैं 2027 तक खेलना जारी रखूंगा। उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल मेरा संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है। जब मुझे लगेगा कि मैं खेल का लुत्फ नहीं ले रहा हूं तो मैं संन्यास ले लूंगा। जब तक मुझे लगेगा कि मैं लुत्फ ले रहा हूं तब तक खेलना जारी रखूंगा।"

बयान

मौका मिला तो बदलना चाहूंगा बांग्लादेश क्रिकेट की मानसिकता

शाकिब ने आगे कहा, "यदि मुझे मौका मिला तो मैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मानसिकता बदलना चाहूंगा। इस मामले पर मैं फिलहाल कोई सफाई नहीं देना चाहता हूं।"

रिकॉर्ड्स

शाकिब के नाम दर्ज हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स

शाकिब एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 6,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन और 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट एक देश में लिए हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप के केवल आठ मैचों में 606 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी में 11 विकेट लिए थे। विश्व कप के एक संस्करण में 600 रन बनाने और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। वह वनडे में सबसे तेज 6,000 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

पिछले दो साल से शाकिब ने खेला है काफी कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

शाकिब पर 2019 में फिक्सिंग के लिए किए गए संपर्क के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को नहीं बताने के कारण एक साल का बैन लगा था। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में मैदान पर वापसी की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज और पहला टेस्ट खेलने के बाद वह चोट के कारण कुछ समय के लिए मैदान से दूर हुए थे। इसके बाद वह निजी कारणों से न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं गए थे।

IPL 2021

बोर्ड के साथ विवाद के बाद IPL खेलने आए हैं शाकिब

शाकिब ने IPL खेलने के लिए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलने का निर्णय लिया था। पहले तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें NoC दे दी थी, लेकिन बाद में विवाद हो गया था। बोर्ड की तरफ से बयान आया था कि शाकिब टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं और इस पर शाकिब ने अपनी सफाई भी दी थी। बोर्ड ने NoC पर दोबारा विचार करने की बात कही थी, लेकिन शाकिब IPL के लिए भारत आए हैं।