
भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर रविंद्र जडेजा बोले- इस मैच में बढ़ जाती है लोगों की उम्मीदें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप और फिर विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ेगी।
रविंद्र जडेजा ने स्टार स्पोर्ट्स से भारत-पाकिस्तान मैच में होने वाले दबाव पर बात की।
उन्होंने कहा, "जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं कि आपको मुकाबला तो जीतना ही जीतना है। हमारे लिए तो कोई मैच हो वह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना भारत और पाकिस्तान का, लेकिन हां सबका ध्यान इस मैच पर ज्यादा होता है।"
बयान
खेल में जीत की कोई गारंटी नहीं होती- जडेजा
जडेजा ने कहा, "हम कोशिश करते हैं कि बेहतर प्रयास करें, लेकिन कभी कभार हो जाता है क्योंकि यह एक खेल है। पाकिस्तान टीम भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही होती है और वह भी जीतने आए होते हैं।"
उन्होंने कहा, "खेल में जीत की कोई गांरटी नहीं है। आप प्रयास कर सकते हो और मैदान पर 100 प्रतिशत दे सकते हैं, लेकिन अगर परिणाम वो नहीं मिले जो आप चाहते हैं, तो आप कुछ कर नहीं सकते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
जडेजा ने कही ये बात
It can't get bigger than the age-old rivalry! 🤜🏻🤛🏻 Here’s how @imjadeja approaches the epic India-Pakistan clash! 🌟
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 12, 2023
Put your #HandsUpForIndia and tune-in to #INDvPAK on #AsiaCupOnstar Sat, Sep 2 | 2.00 PM Onwards | Star Sports Network #Cricket pic.twitter.com/jmOBe3OHGf