
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड की धरती पर पूरे किए 1,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 1,000 रन पूरे कर लिए। इस टेस्ट में उतरते समय उन्हें इस उपलब्धि के लिए 31 रन चाहिए थे। पहली पारी में उन्होंने 20 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 11वां रन लेते ही यह खास मुकाम हासिल कर लिया।
आंकड़े
जडेजा के आगे सिर्फ गैरी सोबर्स
जडेजा ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट में 37 से अधिक की औसत से 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें 8 बार उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए, जिनमें 1 शतक शामिल है। खास बात यह है कि इनमें से 970 से अधिक रन उन्होंने छठे या निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में इन स्थानों पर बल्लेबाजी करते हुए 1,097 रन बनाए थे।
पारी
8 बार इंग्लैंड में बनाया 50+ का स्कोर
जडेजा ने इंग्लैंड में टेस्ट में 8 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं, ये सभी पारियां छठे या निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। इस मामले में केवल सोबर्स (9) उनसे आगे हैं। जडेजा इस सूची में महेंद्र सिंह धोनी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। खास बात है कि इन आठ में से छह बार जडेजा ने 50 या उससे अधिक रन सातवें या उससे निचले क्रम पर बनाए हैं।
सीरीज
गजब की लय में हैं जडेजा
इस सीरीज में जडेजा जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 8 पारियों में 350 से ज्यादा रन बना लिए हैं। 36 साल के जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार किसी सीरीज में 300 रन का आंकड़ा पार किया है। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इंग्लैंड में ही आया था, जब उन्होंने 2021-22 में 287 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में उनके सभी 4 अर्द्धशतक लगातार पारियों में आए हैं।
करियर
इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा के आंकड़े
अपना 84वां टेस्ट खेल रहे जडेजा ने 36 से ज्यादा की औसत से 3,700 से अधिक रन पूरे कर लिए हैं। उनके नाम 4 शतक और 26 अर्द्धशतक दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 24 टेस्ट में उन्होंने 38 से अधिक की औसत से 1,400+ रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। जडेजा ने 1,500 से ज्यादा रन विदेशी सरजमीं पर बनाए हैं। गेंद से भी वह दमदार रहे हैं, अब तक 330 विकेट झटक चुके हैं।