LOADING...
आयरलैंड बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी, पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में लिए 2 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

आयरलैंड बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी, पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट

Aug 18, 2023
09:38 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 327 दिन बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आते ही धमाल मचा दिया। आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने 2 विकेट चटका दिए। उन्होंने दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी को बोल्ड किया और 5वीं गेंद पर लोर्कन टकर को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान बुमराह ने 4 ओवर में 6 की इकॉनमी से 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

रिकॉर्ड

बुमराह ने बनाया यह रिकॉर्ड

बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले ही ओवर में 2 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी ऐसा कर चुके हैं। अश्विन ऐसा करने वाले इकलौते स्पिनर हैं। अश्विन ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में पहले ओवर में 2 विकेट लिए थे। उनके अलावा भुवनेश्वर ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में और हार्दिक ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें बुमराह की शानदार गेंदबाजी का वीडियो