Page Loader
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@ACBofficials)

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Aug 21, 2023
10:04 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। एशिया कप से ठीक पहले ये सीरीज श्रीलंका में खेली जानी है। एशिया कप के 9 मुकाबले भी श्रीलंका में होने वाले हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी का बहुत ही अच्छा मौका होगा। आइए पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

पाक टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है पाकिस्तान 

पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। इसके साथ ही शादाब खान, आघा सलमान और उसामा मीर जैसे ऑलराउंडर भी टीम के ताकत होंगे। संभावित एकादश: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आघा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।

अफगान टीम

इस संयोजन के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान 

अफगानिस्तान की गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए परेशानी पैदा कर सकती है। टीम के पास दुनिया के सबसे शानदार स्पिनर राशिद खान हैं। उनका साथ देने के लिए मुजीब उस रहमान और नूर अहमद हैं। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में थोड़ी समस्या है। ऐसे में रहमानुल्लाह गुरबाज को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। संभावित एकादश: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अब्दुल रहमान, अजमतुल्ला उमरजई, फजल हक फारूकी, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद और राशिद खान

हेड टू हेड

पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे नहीं जीत पाया है अफगानिस्तान 

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक सिर्फ 4 मुकाबले खेले गए हैं। पाकिस्तान ने इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों के बीच इस प्रारूप का पिछला मुकाबला वनडे विश्व कप 2019 के दौरान हेडिंग्ले में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। हाल ही में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में हराया था। वह ऐसा ही प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी करना चाहेंगी।

नजर

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

इब्राहिम पिछले 10 मैचों में 66.88 की औसत से 602 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 88.14 की रही है। बाबर पिछले 10 मैच में 57.30 की उम्दा औसत के साथ 573 रन बनाने में सफल रहे हैं। राशिद ने पिछले 7 वनडे मुकाबलों में 12 विकेट झटके हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम ने पिछले 7 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: हशमतुल्लाह शाहिदी, बाबर आजम (कप्तान) और फखर जमानऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी, शादाब खान और राशिद खान (उपकप्तान)। गेंदबाज: फजल हक फारूकी, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 22 अगस्त (मंगलवार) को हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियममें खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।